19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि स्क्रूटनी में सभी उम्मीदवारों का नामांकन सही पाया गया

हजारीबाग : विभावि छात्र संघ चुनाव में सभी नामांकित 13 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी को स्क्रूटनी में सही पाया गया. स्क्रूटनी सोमवार को हुई. स्क्रूटनी के बाद दो बजे उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गयी. चुनाव पदाधिकारी डॉ एएम सिद्दीकी ने बताया की सभी उम्मीदवारों के नामांकन की स्क्रूटनी की गयी. सभी वैद्य पाये गये.नाम […]

हजारीबाग : विभावि छात्र संघ चुनाव में सभी नामांकित 13 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी को स्क्रूटनी में सही पाया गया. स्क्रूटनी सोमवार को हुई. स्क्रूटनी के बाद दो बजे उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गयी. चुनाव पदाधिकारी डॉ एएम सिद्दीकी ने बताया की सभी उम्मीदवारों के नामांकन की स्क्रूटनी की गयी. सभी वैद्य पाये गये.नाम वापसी आज: विवि छात्र संघ चुनाव में 16 जनवरी को नाम वापस होगा.
चार पदों के लिए 13 नामांकन : विवि छात्र संघ चुनाव में चार पद के लिए 13 नामांकन हुआ. स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन सही पाया गया. अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार हैं. इसमें रितेश कुमार यादव, प्रिंस कुमार गुप्ता, ओम प्रकाश सिन्हा और पायल कुमारी का नाम शामिल है.
उपाध्यक्ष पद के लिए तीन रितेश कुमार तिवारी, सुप्रिया कुमारी, अलका कुमारी, सचिव पद के लिए चार उम्मीदवार आरती कुमारी, आदर्श कुमार, रंजन कुमार शर्मा, विनीत कुमार का नाम शामिल है. संयुक्त सचिव पद पर दो उम्मीदवार वर्षा कुमारी तथा तुला राम महतो का नाम शामिल है.
19 जनवरी को मतदान: विवि छात्र संघ का मतदान 19 जनवरी को होगा. मतदान केंद्र विभावि कला संकाय के मानविकी विभाग को बनाया गया है
कुल 134 मतदाता : विवि छात्र संघ चुनाव में विभिन्न कॉलेजों से जीत कर आये 134 पदाधिकारी विवि छात्र संघ चुनाव के मतदाता हैं. इस अप्रत्यक्ष चुनाव में मतदाता चार अलग-अलग पद के लिए वोट करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें