12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एआइएसएफ ने रैली निकाल मांगा सहयोग

हजारीबाग : विभावि छात्र संघ चुनाव को विभिन्न कॉलेजों में सरगर्मी तेज हो गयी है. छात्र संगठन अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में छात्र-छात्राओं के बीच संपर्क अभियान चला रहे है. कॉलेज परिसर में सम्मेलन, गोष्ठी व रैली का आयोजन कर रहे है. अन्नदा कॉलेज की एआइएसएफ इकाई ने सोमवार को चुनाव को लेकर रैली निकाली. […]

हजारीबाग : विभावि छात्र संघ चुनाव को विभिन्न कॉलेजों में सरगर्मी तेज हो गयी है. छात्र संगठन अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में छात्र-छात्राओं के बीच संपर्क अभियान चला रहे है. कॉलेज परिसर में सम्मेलन, गोष्ठी व रैली का आयोजन कर रहे है.
अन्नदा कॉलेज की एआइएसएफ इकाई ने सोमवार को चुनाव को लेकर रैली निकाली. उक्त रैली तकिया मजार, टावर चौक, इंद्रपुरी चौक होते हुए अन्नदा कॉलेज पहुंची. एआइएसएफ ने कॉलेंज प्रेसिडेंट के लिए मिथिलेश रंजन, उपाध्यक्ष के लिए आशा सांगा, सचिव के लिए लखन कुमार व संयुक्त सचिव के लिए सुरेश कुमार यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. रैली में संगठन ने अपने उम्मीदवारों के पक्ष में वोट देने का आह्वान छात्र-छात्राओं से किया. अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मिथिलेश रंजन कॉलेज में शिक्षा का बेहतर माहौल के साथ सुलभ शौचालय, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, खेल का मैदान, लड़के व लड़कियों के लिए सुविधा युक्त कॉमन रूम व कॉलेज की चहारदीवारी को ठीक करने समेत अन्य समस्याओं को दूर करने का वादा किया.
रैली में संगठन कॉलेज प्रभारी सलामत हुसैन, नयन कुमार, सुमन कुमार, कृष्ण कुमार, राकेश कुमार, इस्लाम अंसारी रोहित कुमार, राहुल,संतोष, रंजीत, शुभम, विनोद, नौजवान संघ के महेंद्र पाठक, मंगल सिंह ओहदार, रामनरेश कुमार, कृष्ण कुमार मेहता, नेमन यादव, महेंद्र प्रजापति शामिल थे.
संत कोलंबा के सुधीर यादव का नामांकन रद्द : संत कोलंबा कॉलेज में अध्यक्ष पद से सुधीर यादव की उम्मीदवारी रद्द कर दी गयी है. यह मामला भी विभावि छात्र संघ के शिकायत कोषांग में पहुंचा है. कोषांग ने उम्मीदवारी से संबंधित जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल इस पर निर्णय नहीं लिया गया है. इधर, सुधीर यादव ने मुख्य चुनाव पदाधिकारी को पत्र देकर कहा है कि प्रथम सूची में मेरा नाम था. बाद में मेरा नामांकन रद्द किया गया है. कॉलेज ने आंतरिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने की बात कही है. जबकि मैं अनुत्तीर्ण नहीं हुआ हूं.
यह जांच का विषय है. उन्होंने न्याय की मांग की है.
मार्खम कॉलेज में बैठक आज : मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में छात्र संघ चुनाव के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है. मतदान 10 जनवरी को नौ बजे से तीन बजे तक है. प्राचार्य डॉ मिथलेश कुमार सिंह ने बताया कि नौ जनवरी को पोलिंग पार्टी के साथ बैठक होगी. इसमें चुनाव से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश पोलिंग पार्टियों को दी जायेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel