Advertisement
अंतिम दिन हुए 62 नामांकन
हजारीबाग : विभावि छात्र संघ चुनाव-2017 नामांकन के अंतिम दिन चारों पदों पर गुरुवार को नामांकन किया गया. विभावि पीजी केंद्र में चारों पदों के लिए 27 नामांकन किये गये. लॉ कॉलेज में 15 नामांकन किये गये. केबी महिला कॉलेज में 16, संत कोलंबा कॉलेज में 15, अन्नदा कॉलेज में 18 एवं मार्खम कॉलेज में […]
हजारीबाग : विभावि छात्र संघ चुनाव-2017 नामांकन के अंतिम दिन चारों पदों पर गुरुवार को नामांकन किया गया. विभावि पीजी केंद्र में चारों पदों के लिए 27 नामांकन किये गये. लॉ कॉलेज में 15 नामांकन किये गये. केबी महिला कॉलेज में 16, संत कोलंबा कॉलेज में 15, अन्नदा कॉलेज में 18 एवं मार्खम कॉलेज में 13 नामांकन हुए. मुख्य चुनाव पदाधिकारी डॉ एसके सिन्हा ने बताया कि सभी 29 कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया चार बजे शाम तक पूरी कर ली गयी. सभी जगहों पर शांतिपूर्ण नामांकन प्रक्रिया हुई.
पीजी में 27 नामांकन: विभावि पीजी केंद्र पर चार पदों के लिए 27 नामांकन पत्र भरे गये. अध्यक्ष पद के लिए आठ, उपाध्यक्ष के लिए सात, सचिव के लिए छह एवं सह-सचिव के लिए छह नामांकन हुए. अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करनेवालों में बालाजी-भौतिकी, आशीष कुमार-अंग्रेजी, रितेश कुमार तिवारी-इतिहास, कुमारी खुशबू रानी-जंतु विज्ञान, रंजीत कुमार-वाणिज्य, शहनाज खान-वाणिज्य, अनिल कुमार-मानवशास्त्र, अभिषेक कुमार तिवारी-भूगर्भशास्त्र ने नामांकन किया. उपाध्यक्ष पद के लिए धनंजय कुमार सिंह-अर्थशास्त्र, मो फजल-दर्शनशास्त्र, अरविंद कुमार-राजनीतिशास्त्र, नवनीत कुमार दांगी-इतिहास, बिगन कुमार साहू-जंतु विज्ञान, कुंदन कुमार सिंह-गणित, स्नेहा कुमारी-इतिहास ने नामांकन करवाया. सचिव पद के लिए प्रियंका वर्णवाल-गणित, सौरभ कुमार शर्मा-राजनीतिशास्त्र, दुर्गेश कुमार-वाणिज्य, प्रदीप तिर्की-इतिहास, कृष्ण कुमार भारद्वाज-गणित, विशाल कुमार वाणिज्य, सह-सचिव पद के लिए दीपक कुमार-हिंदी, शिवानी यादव-गणित, बसंत कुमार-वाणिज्य,गोपाल कुमार-लाइब्रेरी साइंस, लालबिहारी पासवान-राजनीतिशास्त्र, पवित्र देव मेहता-गणित विभाग ने नामांकन करवाया.
अन्नदा कॉलेज में 18
अध्यक्ष पद के लिए पांच उम्मीदवारों ने नामांकन करवाया. उपाध्यक्ष पद के लिए पांच, सचिव पद के लिए पांच एवं संयुक्त सचिव के लिए तीन ने नामांकन परचा भरा.
केबी महिला कॉलेज में 16
चारों पदों के लिए चार-चार उम्मीदवारों ने नामांकन परचा भरा है. इसी तरह मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में चार पदों के लिए 13 नामांकन पत्र भरे गये हैं. अध्यक्ष पद के लिए तीन, उपाध्यक्ष पद के लिए तीन, सचिव पद के लिए चार एवं सह-सचिव पद के लिए तीन नामांकन हुए हैं.
स्क्रूटनी आज
पांच जनवरी को सभी नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. नामांकन पत्रों की जांच चुनाव कमेटी द्वारा नियुक्त ऑबर्जरवर के समक्ष होगी. पांच जनवरी को फाइनल सूची का प्रकाशन किया जायेगा. छह को उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं और छह को ही उम्मीदवारों की फाइनल सूची जारी की जायेगी. दस जनवरी को मतदान होगा. इसी दिन विजय उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा.
लॉ कॉलेज में 15 नामांकन
यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज में चार पदों के लिए 15 नामांकन हुए. अध्यक्ष पद के लिए नेहा अंजुम, सूरज कुमार, आशीष कुमार, सुमित नारायण एवं सावन कुमार ने नामांकन कराया. उपाध्यक्ष पद के लिए ज्योति कुमारी, रंजन कुमार, स्वीटी कुमारी, अभिषेक कुमार, सचिव पद के लिए रामदेव चौधरी, रोहित कुमार, सोनू कुमार विश्वकर्मा, सह-सचिव पद के लिए प्रीति सिन्हा, हिमांशु शेखर द्विवेदी, अंजली किस्कू ने नामांकन करवाया.
संत कोलंबा में 15 नामांकन
संत कोलंबा कॉलेज में चार पदों के लिए 15 नामांकन हुए. अध्यक्ष पद के लिए सुधीर यादव, रीतेश कुमार यादव, उपाध्यक्ष पद के लिए शालिनी सिंह, राहुल रंजन, ललित कुमार मिश्रा, अमित एक्का, सचिव पद के लिए अनीष राज, सूरज कुमार साव, सन्नी कुमार मेहता, स्नेहा कुमार गुप्ता, अनिल बाड़ा, संयुक्त सचिव पद के लिए प्रिंस कुमार गुप्ता, बंटी कुमार, नीरज कुमार एवं दिनेश मुर्मू ने नामांकन कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement