Advertisement
मानव जाति के कल्याण व प्रेम का संदेश लेकर धरती पर आये यीशु
हजारीबाग : प्रभु यीशु का जन्मोत्सव बड़ा दिन के रूप में ईसाई समुदाय के लोगों ने सोमवार को धूमधाम से मनाया. जन्मोत्सव शहर के मशहूर महागिरजाघर, सीएनआइ चर्च, जीइएल चर्च में नृत्य, संगीत एवं प्रभु के वचनों को स्मरण करते हुए हर्षोल्लास से मनाया गया. धर्मावलंबियों ने एक दूसरे को बड़ा दिन की बधाई दी. […]
हजारीबाग : प्रभु यीशु का जन्मोत्सव बड़ा दिन के रूप में ईसाई समुदाय के लोगों ने सोमवार को धूमधाम से मनाया. जन्मोत्सव शहर के मशहूर महागिरजाघर, सीएनआइ चर्च, जीइएल चर्च में नृत्य, संगीत एवं प्रभु के वचनों को स्मरण करते हुए हर्षोल्लास से मनाया गया. धर्मावलंबियों ने एक दूसरे को बड़ा दिन की बधाई दी. कार्यक्रम की शुरुआत मिस्सा पूजा से हुई.
अनुष्ठान में मुख्य पुरोहित विशप आनंद जोजो, पूर्व विशप चार्ल्स सोरेंगे, प्रोविंशियल फादर संतोष मिंज, पल्ली पुरोहित फादर दशाकिशोर, फादर एंटोनी, फादर टॉमी, फादर मनोज, फादर सॉलेटरी, ब्रदर प्रबल ने प्रभु से शांति, दया एवं प्रेम के लिये प्रार्थना की. प्रार्थना सभा में काफी संख्या में ईसाई समाज के धर्मबहनें, पुरुष, महिला, बूढ़े, बच्चे, युवक एवं युवती शामिल हुए. आकर्षक ढंग से सजायी गयी चरनी में प्रभु के जन्म होते ही सभा में हर्ष एवं उल्लास छा गया.चर्च का घंटा बजने लगा.
बिशप आनंद जोजो ने कहा कि मानव जाति के कल्याण और प्रेम संदेश के लिये ईश्वर ने अपने प्रिय पुत्र को धरती पर भेजा. ईश्वर ने अपने प्रिय जनता को इतना प्यार किया कि उन्होंने अपने पुत्र को इस धरती पर मानव रूप में भेजा. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु, माता मरियम एवं जोसेफ के गरीब परिवार में जन्म लिया और साधारण जीवन गुजारा. यह दिखाता है कि ईश्वर के प्रेम कितना महान है.आज हमें इससे सीख लेने की आवश्यकता है.
प्रभु के जन्म की खुशी ईसाई समुदाय के अलाव विभिन्न धर्मावलंबियों के लोगों ने भी मनायी. एक दूसरे को शुभकामनाएं दी. प्रेम एवं शांति का संदेश अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement