13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11 हजार किलोग्राम महुआ नष्ट किया

मंगलवार को बिहार एवं झारखंड उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में सीमावर्ती क्षेत्र में चल रहे दर्जनों अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया.

चौपारण. मंगलवार को बिहार एवं झारखंड उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में सीमावर्ती क्षेत्र में चल रहे दर्जनों अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. छापामारी दल ने 11000 किलो महुआ जावा को नष्ट कर दिया. 880 लीटर तैयार शराब को जब्त किया. छापामारी दल को देखते ही मजदूर एवं तस्कर जंगल की ओर फरार हो गये. टीम में अवर निरीक्षक सुमितेश कुमार, अभय कुमार, अनूप कुमार सिंह, हजारीबाग के सहायक अवर निरीक्षक सैयद बशीरुद्दीन, एंटोनी बागे सहित बड़ी संख्या में सशस्त्र गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे. शराब बनाने एवं तस्करी में शामिल रूपलाल यादव, रामचन्द्र यादव, ज्ञानी यादव, हरकू यादव के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. ..गोरहर थाना के समीप पाम ऑयल लदा टैंकर पलटा बरकट्ठा. गोरहर थाना के समीप जीटी रोड पर 13 अक्तूबर की रात पाम ऑयल टैंकर दुर्घटना ग्रस्त होकर पलट गया. कोलकाता हल्दिया से हाजीपुर पटना जा रही टैंकर (एनएल01एबी 6720) के पलटने से उसमें कच्चा पाम ऑयल सड़क पर गिरकर बर्बाद हो गया. जिसे आस पास रहने वाले लोगों ने पहुंचकर खाने वाला पाम ऑयल समझकर नष्ट हो रहे रिफाइन को घर ले जाने की होड़ लग गये. टैंकर के चालक अमरेंद्र सिंह ने बताया गाड़ी का टाई रड कटने की वजह से स्टीयरिंग जाम हो गयी थी. इसी कारण से गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गयी. दुर्घटना के बाद जीटी रोड के दोनों ओर घंटों जाम हो गया. गोरहर थाना पुलिस पहुंच कर भीड़ को व सड़क में लगी जाम को हटाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel