11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चट्टी बारियातू कोल परियोजना: प्रभावितों को बसाया जाये, मिले रोजगार

केरेडारी: एनटीपीसी चट्टी बारियातू कोल खनन परियोजना के भू-रैयतों के साथ एनटीपीसी के अधिकारियों व प्रशासनिक पदाधिकारियों ने त्रिपक्षीय वार्ता चट्टी बारियातू बाजारटांड़ में की. मंच का संचालन सीओ मां देव प्रिया ने किया. भू-रैयतों ने 21 सूत्री मांगें रखी त्रिपक्षीय वार्ता में भू-रैयत मो आरिफ, मनोज कुमार गुप्ता, मो रफीक, सुंदर गुप्ता, राजू गोस्वामी, […]

केरेडारी: एनटीपीसी चट्टी बारियातू कोल खनन परियोजना के भू-रैयतों के साथ एनटीपीसी के अधिकारियों व प्रशासनिक पदाधिकारियों ने त्रिपक्षीय वार्ता चट्टी बारियातू बाजारटांड़ में की. मंच का संचालन सीओ मां देव प्रिया ने किया.
भू-रैयतों ने 21 सूत्री मांगें रखी
त्रिपक्षीय वार्ता में भू-रैयत मो आरिफ, मनोज कुमार गुप्ता, मो रफीक, सुंदर गुप्ता, राजू गोस्वामी, मंगोया देवी, महेश साव व राकेश रंजन दुबे ने रैयतों की मांगें रखी. भू-रैयतों ने एनटीपीसी से भूमि अधिग्रहण कानून-2013 लागू करने, प्रभावित रैयतों की ओर से हक-अधिकार मांग के लिए आंदोलन करने पर कंपनी की ओर से कानूनी कार्रवाई कर परेशान नहीं करने, पुनर्वास नीति के तहत विस्थापितों को केरेडारी से पांच किमी के अंदर पुर्नवास कराने, कच्चे व पक्के मकानों के लिए उचित मुआवजा, गैरमजरुआ भूमि का मुआवजा रैयती जमीन की तर्ज पर देने, जमीन का मुआवजा का भुगतान माइंस खुलने से पहले करने, विस्थापितों-प्रभावितों को रोजगार सुनिश्चित कराने, 10 हजार पेंशन देने, शिक्षा-स्वास्थ्य-पानी व बिजली मुहैया कराने, भूमिहीन को विस्थापन की सुविधा देने आदि की मांगें रखी गयी. इसके अलावा कोल खनन पूर्ण होने के साथ ही जमीन समतल कर रैयतों को वापस करने, अशिक्षित व शिक्षित, विकलांग, विधवा व असहाय परिवारों को नौकरी देने समेत 21 सूत्री मांगों को रखा गया और पत्र सौंपा गया.
जनप्रतिनिधि व रैयत भी थे मौजूद
मौके पर पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, प्रमुख नीतू कुमारी, उप-प्रमुख राम स्वरूप ओझा, सांसद प्रतिनिधि बड़कागांव विस बालेश्वर कुमार, बैजनाथ तिवारी, जिप सदस्य दक्षिणी अनीता सिंह, उत्तरी जिप सदस्य अमिता देवी, मुखिया सीमा गुप्ता, फुल कुमारी देवी, तापेश्वर साव, किशोर यादव, बीस सूत्री अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, बसंत यादव, पंसस सुलेखा देवी, बाल गोविंद सोनी, बद्री सिंह, बैजनाथ महतो, झरीलाल महतो, द्रौपदी देवी, प्रेमरंजन पासवान, किशोर सोनी, अनुज दुबे, बिजोग नायक, शंकर गुप्ता, समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.

ये अधिकारी थे वार्ता में शामिल
वार्ता में प्रशासन की ओर से एसडीओ आदित्य रंजन, एडीएम प्रदीप तिग्गा, दिलीप तिर्की, सीओ मां देव प्रिया, एनटीपीसी से जीजीएम टी गोपाल कृष्णा, समूह महाप्रबंधक एसके तिवारी, विनय कुमार, उप-प्रबंधक एम शेगर, वरिष्ठ प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद, प्रभाकर चौधरी, प्रशांत सिंह, सिलानंद मिंज, प्रबंधक कमल राम रजक, मोहन लाल यादव, नवीन कुमार, रफीउल्ला शेख, संजय सिंह, अनिल कुमार, सुरेश चंद्र प्रधान के अलावा 5000 से अधिक भू-रैयत शामिल हुए.
अफसरों ने मुआवजा का दिया आश्वासन
एनटीपीसी अपर महाप्रबंधक एसके तिवारी ने कहा एनटीपीसी पेंशन एलआइसी के माध्यम से देगी. जब तक पॉलिसी रहेगी पेंशन मिलता रहेगा. एनटीपीसी कोयला खनन कर पावर प्लांट में लगायेगी. कंपनी कोयला का व्यापार नहीं करती. कोयला ढुलाई घनी आबादीवाले क्षेत्रों से नहीं होगी. कोयला खनन से प्राप्त 10 प्रतिशत हिस्सा राज्य सरकार के सहयोग से जनप्रतिनिधि विकास कार्य में खर्च करेगी. सभी एकल विवाहित परिवार को घर मिलेगा. जिनकी मर्जी, वह आवास के बदले नकद राशि ले सकते हैं. सभी लोगों को प्रशिक्षण देकर योग्यता अनुसार नौकरी मुहैया करायी जायेगी. पक्का व कच्चा मकान पर गुणवत्ता के आधार मुआवजा मिलेगा. गैरमजरुआ भूमि का मुआवजा सरकार के आदेश के अनुसार दिये जायेंगे. एसडीओ आदित्य रंजन ने कहा कि गैर मजरूआ भूमि का भुगतान सरकार के निर्देश पर होगा. पांच किमी तक पुर्नवास कराने की कोशिश की जायेगी. पंचायत में उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल की व्यवस्था की जायेगी. रैयतों को विश्वास दिलाया कि मांगों को हजारीबाग डीसी को अवगत कराया जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel