बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के हरली बाजार में बुधवार को पुलिस ने शराबबंदी को लेकर फिर से मुहिम चलाया और सैकड़ों लीटर शराब नष्ट कर दिया. एसडीपीओ कौशर अली एवं डीएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में हरली बुध बाज़ार में छापामारी कर सैकड़ों लीटर शराब को नष्ट किया.
पुलिस की अचानक कार्रवाई से शराब बेचने और पीने वालों में अफरा- तफरी मच गई. लोग अपने बचाव के लिए इधर-उधर भागने लगे. मौके पर एसडीपीओ कौशर अली ने कहा कि किसी भी हाल में सार्वजनिक स्थानों में शराब एवं मांस की बिक्री नहीं होने दिया जाएगा.
बार-बार अपील करने के बावजूद भी लोग नहीं मान रहे हैं अब शराब जप्त के साथ- साथ लोगों की गिरफ्तारी एवं कार्रवाई की जाएगी. थाना क्षेत्र के बाजार और चौक चौराहों के होटलों में छापामारी लगातार जारी रहेगी. लोगों से बार-बार अपील किया जा रहा है बावजूद लोग नहीं मान रहे हैं. अब अपील बंद कार्रवाई शुरू होगी. मौके पर थाना प्रभारी अकील अहमद एवं पुलिस बल के जवान शामिल थे.