30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशी शराब और स्प्रीट जब्त

कार्रवाई. सिझुआ में चल रही थी शराब की अवैध फैक्टरी, छापा स्प्रीट रखने के लिए सरकार के बनाये गये शौचालय का होता था उपयोग जब्त सामान की कीमत करीब 10 लाख रुपये हजारीबाग : टाटीझरिया प्रखंड के सिझुआ गांव में नकली शराब बनाने की फैक्टरी में शुक्रवार को सदर एसडीओ आदित्य रंजन के नेतृत्व में […]

कार्रवाई. सिझुआ में चल रही थी शराब की अवैध फैक्टरी, छापा
स्प्रीट रखने के लिए सरकार के बनाये गये शौचालय का होता था उपयोग
जब्त सामान की कीमत करीब 10 लाख रुपये
हजारीबाग : टाटीझरिया प्रखंड के सिझुआ गांव में नकली शराब बनाने की फैक्टरी में शुक्रवार को सदर एसडीओ आदित्य रंजन के नेतृत्व में छापामारी की गयी. छापामारी में 1000 लीटर कच्चा स्प्रीट, 500 किलो महुआ, पांच पेटी विदेशी शराब, 28 पेटी रॉयल स्टैग की खाली बोतल समेत भारी मात्रा में शराब बनानेवाली व सील करने के सामान जब्त किये गये हैं. प्रशासन के अनुसार जब्त सामान की कीमत बाजार में करीब 10 लाख रुपये है.
कहां थी फैक्टरी: छापामारी का नेतृत्व कर रहे एसडीओ ने बताया कि सिझुआ टाटीझरिया प्रखंड में है, जो इसका थाना में पड़ता है.गांव की भौगोलिक स्थिति जटिल है. इचाक और बरकट्ठा प्रखंड के बॉर्डर पर गांव में फैक्टरी चल रही थी. मुख्य मार्ग से करीब दो किमी अंदर जंगल में शराब बनाने की फैक्टरी लगायी गयी थी. फैक्टरी का संचालन बेडासिंघा पंचायत का पूर्व मुखिया राजकुमार नायक करता है. अवैध शराब बनाने का काम साहेब राम मांझी के घर होता है. स्प्रीट रखने के लिए सरकार के द्वारा बनाये गये शौचालय का उपयोग किया जाता था.
ब्रांडेड बोतल में नकली शराब
एसडीओ ने बताया कि गांववालों के अनुसार नकली शराब बनाने का काम यहां वर्षों से चल रहा था. यहां कच्चा स्प्रीट को प्रोसेस कर ब्रांडेड कंपनी की बोतल में भर कर बाजार में सप्लाई किया जाता था.
कच्चा स्प्रीट पिकअप वैन के माध्यम से लाया जाता था. तैयार नकली शराब बाजार में बोलेरो के माध्यम से भेजा जाता था. एसडीओ ने बताया कि इस पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जायेगा. बरामद नकली शराब व शराब बनाने के सामग्री के संबंध में उत्पाद विभाग को मामला दर्ज करने के लिए निर्देश दिया है. छापामारी दल में उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त एके मिश्रा, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमुद झा, इंस्पेक्टर उत्पाद दीपिका कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें