हजारीबाग: श्री गुरुनानक देव जी का 548वां प्रकाश पर्व हजारीबाग समेत आसपास के क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. गुरु सिंह सभा में सुबह से ही भक्तों का आगमन शुरू हो गया. यहां कीर्तन का आयोजन किया गया.
यहां दीवान सजा. अमृतसर से आये रागी जत्था भाई जर्नेल सिंह ने अपने मधुर आवाज से सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान गुरु का लंगर वितरण हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. सदर विधायक मनीष जायसवाल, जिला प्रशासन के अधिकारी, विभिन्न धर्मों के लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.
रात्रि में रेहान सभाई कार्यक्रम हुआ, जिसमें बच्चों ने हिस्सा लिया. देर रात तक कार्यक्रम के बाद आतिशबाजी हुई. मौके पर गुरुसिंह सभा के अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह, उपाध्यक्ष सरदार देवेंद्र सिंह नरुला, उपाध्यक्ष सरदार दीपक पसरिचा, सचिव सरदार देवेंद्र सिंह बग्गा, संयुक्त सचिव सरदार जसमीत सिंह, सरदार अनूप सिंह, कोषाध्यक्ष सरदार कवलजीत सिंह, राजेंद्र पाल सिंह और सरदार परमवीर सिंह कालरा समेत सिख समाज के लोग मौजूद थे.

