11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भ्रष्टाचार से समाज हो रहा है खोखला: कुलपति

हजारीबाग: विभावि के राजनीति विभाग में बैंक ऑफ इंडिया एवं नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका विषय मेरा लक्ष्य भ्रष्टाचार मुक्त भारत था. उद्घाटन कुलपति प्रो रमेश शरण ने किया. इन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार आज की समस्या नहीं है. पहले से ही समाज को खोखला करने का […]

हजारीबाग: विभावि के राजनीति विभाग में बैंक ऑफ इंडिया एवं नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका विषय मेरा लक्ष्य भ्रष्टाचार मुक्त भारत था. उद्घाटन कुलपति प्रो रमेश शरण ने किया. इन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार आज की समस्या नहीं है. पहले से ही समाज को खोखला करने का काम हो रहा है. ऐसे में बैंक ऑफ इंडिया नेशनल इंश्योरेंस कंपनी जागरूकता अभियान चला रही है, जो सराहनीय कदम है. इन्होंने कास्ट, कम्युनिज्म एवं क्रप्शन को सबसे बड़ी चुनौती बताया. पारदर्शी शासन व्यवस्था को आवश्यक बताया. डॉ बीपी सिंह ने कहा कि औद्योगिक क्रांति ने हमारी संस्कृति को बदला है.
इसके बाद ही उपभोक्तावादी संस्कृति का जन्म हुआ. हम बदलेंगे तो समाज बदलेगा. बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक चंद्रशेखर ने कहा कि न झुको, न टूटो, निर्भिक होकर भ्रष्टाचार का सामना करो. कार्यक्रम को डॉ मार्गेट लकड़ा, एसएचएन नकवी समेत कई लोगो ने संबोधित किया.
स्लोगन व क्विज प्रतियोगिता आयोजित
कार्यक्रम के दूसरे चरण में स्लोगन प्रतियोगिता व क्विज का आयोजन किया गया. इसमें प्रथम पुरस्कार पिंटू कुमार, दूसरा पुरस्कार संदीप कुमार एवं तृतीय पुरस्कार धर्मेंद्र कुमार को मिला. संचालन डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजय बहादुर ने किया. इस अवसर पर बैंक के आरसी बेहरा, आकांक्षा कुमारी, दीप्ति समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel