हजारीबागः हजारीबाग लोकसभा चुनाव के पांच विधानसभा क्षेत्र में 9,67793 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. इस लोकसभा क्षेत्र में कुल 1517840 मतदाता हैं. सबसे अधिक मतदान रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ. इस विधानसभा क्षेत्र में 69.24 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. सबसे कम मताधिकार का प्रयोग बरही विधानसभा में हुआ.बरही विधानसभा में 61.46 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाले. हजारीबाग सदर विधानसभा में 64.01 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मांडू में 62.59 और बड़कागांव में 61.76 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.
विभिन्न राजनीतिक दल के समर्थक अंकों की बाजीगरी में जुटे : मतदान खत्म होने के साथ ही हार-जीत का अनुमान जोर-शोर से लगाया जा रहा है. राजनीतिक दल के समर्थक अपने-अपने नेता के जितने का दावा भी करने लगे हैं. कौन सा विधानसभा, प्रखंड व किस पंचायत में किस प्रत्याशी को कितना वोट मिलेगा उसके समर्थक अंक गणित के आंकड़ों में उलङो हुए हैं. विभिन्न दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं की अपनी-अपनी राय है. भाजपा का अब की बार मोदी सरकार, कांग्रेस के हर हाथ को शक्ति और हर हाथ को तरक्की, आजसू का विशेष राज्य का दर्जा और झाविमो का भय, भूख, भ्रष्टाचार का नारा कितना मतदाताओं को लुभा पाया. यह 16 मई को ही पता चल पायेगा.