Advertisement
हजारीबाग :व्रतियों ने सुख-समृद्धि की कामना की
छठ पूजा पर उमड़ा आस्था का सैलाब हजारीबाग : छठव्रतियों ने गुरुवार शाम 5.36 बजे डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया. दूसरा अर्घ्य शुक्रवार की सुबह उगते सूरज को 6.26 बजे दिया गया. इसी के साथ लोक आस्था के महापर्व का समापन हुआ. छठ व्रतियों ने सुबह उगते सूर्य देव को अर्घ्य के बाद छठ […]
छठ पूजा पर उमड़ा आस्था का सैलाब
हजारीबाग : छठव्रतियों ने गुरुवार शाम 5.36 बजे डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया. दूसरा अर्घ्य शुक्रवार की सुबह उगते सूरज को 6.26 बजे दिया गया. इसी के साथ लोक आस्था के महापर्व का समापन हुआ. छठ व्रतियों ने सुबह उगते सूर्य देव को अर्घ्य के बाद छठ पूजा के प्रसाद से अपना उपवास तोड़ा.
हजारीबाग शहर की छटा छठ में ऐसी हो गयी थी कि इसका हर रंग संस्कृति और आस्था में डूब गया था. इन रंगों में सबसे अधिक रंग चढ़ा था भक्ति,प्रेम एवं एकजुटता का. झील हो, छठ तालाब, खचांजी तालाब, धोबिया तालाब, मीठा तालाब व कृत्रिम जलाशयों में सभी जगह भक्ति का यह रंग दिख रहा था. छठ गीतों में भी हजारीबाग के घाटों और उसकी आस्था का जिक्र हो रहा था. घाटों पर उगेलन सुरुजमल… झांके झुके…से लेकर हजारीबाग के घाट पर देहब हम अरघिया,हम ना जाइब दोसर घाट… की जिद भी है.
चौक-चौराहों पर दऊरा,सूप, नारियल सभी सजे हुए थे. समाजसेवी संस्थान सदभावना विकास मंच, लायंस क्लब, हजारीबाग मत्स्य जीवी सहयोग समिति, गुरुकुल, रोटरी क्लब,कनहरी इको क्लब,हैंड्स फोर कॉज, सीआरपीएफ 22 बटालियन, शारदीय नव दुर्गा समिति, विश्वकर्मा समाज समेत कई संस्थानों ने छठ महापर्व को सफल बनानें में सहयोग किया. सांसद सह केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने सभी घाटों पर जाकर छठव्रतियों से मुलाकात की और अर्घ्य दिया. श्री सिन्हा ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ ऐसी पूजा है जिसमें आत्मानुशासन, स्वच्छता व एकता का संदेश है
यह भारतीय संस्कृति की पहचान है. इसमें पवित्रता का पूरा ध्यान रखा जाता है.डीसी रविशंकर शुक्ला,एसपी अनूप बिरथरे,एसडीओ आदित्य रंजन,डीएसपी चंदन कुमार वत्स, कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार विधि-व्यवस्था को बेहतर बनाने में लगे थे.
अधिराज ने दूध व नारियल का वितरण किया : स्वच्छता अभियान प्रकल्प के संयोजक अधिराज नारायण सिंह ने झील घाट पर छठव्रतियों के बीच दूध, नारियल, अगरबत्ती एवं माचिस का वितरण किया. मौके पर पंकज सिंह, भास्कर शर्मा, रीतेश खंडेलवाल, विवेक कुशवाहा, उदयभान नारायण सिंह, केशव, रौनक, विनीत समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement