हजारीबाग : हर साल की तरह इस बार भी दिशा साईं फाउंडेशन (दीपूगढ़ा) की ओर से छठव्रतियों के बीच दूध का वितरण किया गया. साथ ही फ्री टी स्टॉल भी लगाया गया. इस मौके पर भाजपा नेता उदयभान नारायण सिंह, जिप सदस्य कुमकुम देवी, रंजन चौधरी, राजू सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.
इस पुनीत कार्य में संस्था की अध्यक्ष रीना सिंह, उपाध्यक्ष ऋषितोष मिश्रा, चंदन कुमार, कुमार गौरव, चंदन कुमार, विक्की, अमित, विकास यादव, शैलेश, रवि, सुमित व अन्य की सहभागिता रही.
