हजारीबाग: बुधवार को छोटी दीवाली से पूरा शहर रौशन रहा. रंगोली व जगमग दीये से घर जगमगा उठे. परिवार के लोगों ने एक दूसरे का साथ खुशियां बांटी. दीपों की टिमटिमाती रौशनी व विद्युत लरियों से पूरा शहर रौशन हो गया है. महालक्ष्मी पूजा व आतिशबाजी का दौर विभिन्न मुहल्लों में शुरू हो गया. कई घरों की विशेष सजावट अभी से ही देखने लायक है. मां लक्ष्मी की आगवनी के लिए घरों, घर द्वार व आंगन में आकर्षक रंगोली सजायी गयी है.
पटाखों की बिक्री : पूजा बाजार में जहां लोगों की भीड़ उमड़ रही है, वहीं आतिशबाजी की दुकानों में भी खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. बच्चों में पटाखों के प्रति खासा उत्साह है. महिलाओं ने दीपक व मूर्ति समेत सजावट के सामान की खरीदारी की. पूजा दुकानों में भी भीड़ उमड़ी रही. बाजार में बिक्री के लिए तैयार घरौंदों की भी खूब बिक्री हुई. बाजार में देर रात तक गहमा-गहमी रही. इस वर्ष बाजार में धनवर्षा 75 रुपये पीस सजाने के लिए बिक रहे हैं. धान की बाली को झालर बनाकर बाजार में लाया गया है. घरौंदा 250 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक में बिक रहे हैं.
प्रशासनिक चौकसी : पर्व को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी पूरी कर ली गयी है. डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी अनूप बिरथरे की टीम दीपावली को लेकर विशेष चौकसी रख रही है. सभी थानेदार व अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था में तैनात किया गया है.
मिठाई की दुकानों में भी उमड़ी भीड़
शहर की मिठाई दुकानों में भी ग्राहकों की भीड़ बुधवार को उमड़ी रही. एक से एक मिठाई दुकानों में बिक्री के लिए सजे हुए हैं. बर्फी, छेना मिठाई, गाजा की बिक्री खूब हो रही है. शीतल स्वीटस के संचालक संजय यादव ने बताया कि पंजाबी बर्फी लोगों की पसंद बनी हुई है. साधारण लड्डू 120 रुपये प्रति किलो, घी लड्डू 300, गोंद लड्डू 400, बेसन लड्डू 360, काजू बर्फी 700, पंजाबी बर्फी 400, मिल्क केक 300, गाजा 100 रुपये किलो की दर से बिक रही है.