हजारीबाग: झारखंड कांग्रेस का शिष्टमंडल जेपी केंद्रीय कारा में बंद कांग्रेस विधायक निर्मला देवी व पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से मंगलवार को मिला. शिष्टमंडल का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत कर रहे थे. उनके साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आलमगीर आलम, राजेश ठाकुर, राजेश रूद्र, हजारीबाग के जिलाध्यक्ष जवाहरलाल सिन्हा शामिल थे. केंद्रीय कारा से बाहर निकलने पर श्री भगत ने पत्रकारों से कहा कि रघुवर दास सरकार ने निर्मला देवी एवं उनके परिवार को साजिश के तहत फंसाया है.
निर्मला देवी ने जानकारी दी कि उनके क्षेत्र में विकास का कार्य नहीं हो रहा है. विधानसभा में वहां जनता की समस्याओं को उठानेवाला कोई नहीं है. जेल से विधानसभा में जो सवाल भेजा जाता है, उस पर विधानसभा में नजरअंदाज कर दिया जाता है. प्रदेश अध्यक्ष ने विधायक को सुझाव दिया कि जो सवाल आप विस को भेजते हैं, उसकी प्रति प्रदेश कार्यालय को उपलब्ध करायें, जिससे कांग्रेस विधायक उस पर विधानसभा में बहस कर सकेंगे. निर्मला देवी ने अपने उपर लगे सभी आरोपों और मामलों की जांच फिर से कराने की बात कही है.
सुखदेव भगत ने राज्य एवं केंद्र सरकार के हालात पर कहा कि विकास कार्य अवरुद्ध है. केवल प्रचार एवं घोषणाओं में विकास का सपना दिखाया जा रहा है. आर्थिक व्यवस्था लगातार गिरती जा रही है. प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आलमगीर आलम ने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. सरकार यहां केवल अडाणी और अंबानी जैसे पूंजीपतियों को गरीबों की जमीन छीन कर देने का काम कर रही है. मौके पर अवधेश सिंह, शशिमोहन सिंह, मो सलीम रजा, उपेंद्र राय, डॉ जमाल अहमद, रवींद्र प्रताप सिंह, सच्चिदानंद पांडेय, मिथिलेश दुबे, अफरोज आलम समेत कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.