30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक प्रतिनिधि और प्रमुख पति पर मामला दर्ज

हजारीबाग: विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा व कटकमसांडी प्रमुख पति सूर्यदेव पांडेय के विरुद्ध कटकमसांडी थाना में दुष्कर्म का प्रयास समेत रंगदारी मांगने व धमकी देने का मामला दर्ज कराया गया है. मामला कटकमसांडी थाना के चौकीदार नेपाली पासवान की बेटी मसोमात सोनाली ने दर्ज कराया है. आरोप है कि दोनों एक युवक पर दुष्कर्म का […]

हजारीबाग: विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा व कटकमसांडी प्रमुख पति सूर्यदेव पांडेय के विरुद्ध कटकमसांडी थाना में दुष्कर्म का प्रयास समेत रंगदारी मांगने व धमकी देने का मामला दर्ज कराया गया है. मामला कटकमसांडी थाना के चौकीदार नेपाली पासवान की बेटी मसोमात सोनाली ने दर्ज कराया है. आरोप है कि दोनों एक युवक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने के लिए दबाव बनाने उसके घर गये थे.

इसी दौरान दोनों नेताओं व सोनाली के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद मामला थाना पहुंचा. इस संबंध में थाना में कांड संख्या 218-17 धारा 448, 376, 511,387, 341, 323,504, 506, 34, 3-4 एसीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

क्या है मामला: बताया जाता है कि मालियाम टोला के चौकीदार नेपाली पासवान की नाबालिग बेटी और उसी टोला के एक युवक के साथ संबंध को लेकर किशोरी राणा व सूर्यदेव पांडेय थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराना चाह रहे थे. दोनों नेता घर पहुंचे और नाबालिग की बड़ी बहन पर दबाव बनाने लगे. वहीं रंगदारी मांगते हुए जेसीबी से घर को उखाड़ देने की धमकी दी. इसके बाद महिला थाना पहुंची और तीन लोगों पर मामला दर्ज कर न्याय की गुहार लगायी. इधर, थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार ने कहा कि युवक व युवती के संबंध की शिकायत थाना में किशोरी राणा व सूर्यदेव पांडेय ने की थी. पुलिस ने युवक-युवती को थाना बुलाया और पूछताछ की. शिकायत निराधार होने पर दोनों को भेज दिया गया. इसी बात को लेकर नाबालिग युवती के घर दोनों नेता पहुंचे थे.
आरोप निराधार: विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा ने कहा कि मामला निराधार है. पुलिस उनके साथ ज्यादती कर रही है. सूर्यदेव पांडेय ने कहा कि दुष्कर्म का प्रयास, रंगदारी व अभद्र व्यवहार मसोमात सोनाली के साथ नहीं किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें