17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाविमो का दशरा रेलवे हॉल्ट के समक्ष धरना

बरकट्ठा: झाविमो ने विभिन्न मांगों को लेकर दशरा रेलवे हॉल्ट पर मंगलवार को एकदिवसीय धरना दिया़ झाविमो वरिष्ठ नेता जयदेव चौधरी के नेतृत्व में यह धरना दिया गया. इसकी अध्यक्षता वासुदेव दास ने की. संचालन मो दाउद अली ने किया़ मौके पर झाविमो केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रणव वर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा केंद्रीय सचिव मुस्लिम अंसारी, जिलाध्यक्ष […]

बरकट्ठा: झाविमो ने विभिन्न मांगों को लेकर दशरा रेलवे हॉल्ट पर मंगलवार को एकदिवसीय धरना दिया़ झाविमो वरिष्ठ नेता जयदेव चौधरी के नेतृत्व में यह धरना दिया गया. इसकी अध्यक्षता वासुदेव दास ने की. संचालन मो दाउद अली ने किया़ मौके पर झाविमो केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रणव वर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा केंद्रीय सचिव मुस्लिम अंसारी, जिलाध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय, बटेश्वर मेहता, सहदेव भदानी, बाबूलाल बिहारी मौजूद थे़.

धरना के माध्यम से दशरा रेलवे हॉल्ट को स्टेशन का दर्जा देने, दशरा में इंटरसीटी रेल का ठहराव सुनिश्चित करने, मस्केडीह गांव में रेलवे फाटक बनाने तथा कोडरमा स्टेशन से रांची के बीच नयी रेल चलाने की मांगे शामिल है़ं.

प्रणव वर्मा ने कहा कि दशरा हॉल्ट से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों का आनाजाना होता है़, जिससे रेलवे स्टेशन का दर्जा देते हुए इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव किये जाने से राहगीरों को लाभ मिलेगा. जयदेव चौधरी ने कहा कि कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह समेत अन्य इलाके के लोगों का रांची जाने के लिए सड़क मार्ग ही एकमात्र साधन है, जिसे देखते हुए नयी रेल चलाने से यात्रियों को आवागमन में काफी सहुलियत होगी़ इस अवसर पर बरकट्ठा प्रखंड अध्यक्ष परमेश्वर साव, सुखदेव यादव, नुनेश्वर चौधरी, दशरथ यादव, बद्री चौधरी, कैलाश दास, तुलसी नायक, जीवलाल सिंह, बंधन दास, हीरामन सिंह, दशरथ दास, श्यामसुंदर यादव, मदन सिंह, विनोद दास, चंद्रिका सिंह, राजेश दास, शंभु राम समेत सैकडों लोग शामिल थे़ धरना के उपरांत एक ज्ञापन धनबाद रेल मंडल डीआरएम को सौंपा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें