हजारीबाग. हाइवा ट्रक (जेएच-10बीडी-5826) ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि बाइक पर सवार पांच वर्षीय बच्ची बाल-बाल बच गयी. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहेरी गांव के दशरथ महतो (पिता- स्व मेघन महतो) है. घटना सोमवार की दोपहर एक बजे एनएच-100 हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग पर स्थित मेरु बीएसएफ कैंप के मुख्य गेट के समीप घटी.
कैसे हुई दुर्घटना: मृतक दशरथ महतो बिजली वायरिंग का काम करता था. वह केशुरा गांव में सोमवार को वायरिंग का काम करने गया था. जहां पर वह काम कर रहा था, उस घर की एक बच्ची दशरथ महतो को लेकर समोसा लाने के लिए मेरू चौक गयी. इस क्रम में विष्णुगढ़ की ओर से आ रहा हाइवा ने बाइक को अपनी चपेट में ले ली. बाइक व दशरथ महतो का शव हाइवा के नीचे फंस गया. चालक ने ट्रक को छोड़ कर फरार हो गया.
दो घंटे के बाद शव बाहर निकला: घटना के बाद हाइवा ट्रक के नीचे फंसे शव व बाइक को बाहर निकालने में पुलिस को लगभग दो घंटे मशक्कत करनी पड़ी. शव व बाइक निकालने के लिए बीएसएफ से जेसीबी मशीन मंगायी गयी. जेसीबी से शव बाहर नहीं निकल पाया. उसके बाद क्रेन मंगाया गया, जिससे शव को बाहर निकाला गया. इस बीच दोनों ओर से एनएच-100 जाम हो गया. घटना की सूचना मिलते मुफस्सिल थाना प्रभारी सुमन कुमार, एएसाआइ ओमप्रकाश, निर्भय सिंह समेत कई पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. बहेरी पंचायत के पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह घटनास्थल पर पहुंच मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. मृतक के परिजनों के लिए मुआवजा की मांग की गयी है.