हजारीबाग : हजारीबाग में एक अजीब वाकया सामने आया है. एक शख्स की प्रेमिका ने जब उससे मोबाइल फोन पर बात करने से इनकार कर दिया तब गुस्से में आकर शख्स ने आत्महम्या का प्रयास किया. शख्स ने ब्लेड से अपना गला काटकर आत्महत्या का प्रयास किया है. जानकारी के अनुसार मामला सुरेश कॉलोनी का है.
सुरेश कॉलोनी में ही इस युवक ने ब्लेड से गला काटकर हत्या करने का प्रयास किया. युवक को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि युवक अपनी प्रेमिका से मोबाइल पर बात नहीं होने के कारण गुस्से में था. युवक की पहचान बनासो निवायी के रूप में हुई है. विस्तृत जानकारी की प्रतिक्षा है.