हजारीबाग: भाजपा के वरिष्ठ नेता कांशीलाल अग्रवाल के निधन पर सभी नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. शहर के महेश सोनी चौक स्थित आवास से बुधवार को उनकी शवयात्रा निकाली गयी.
शवयात्रा में केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उदयभान नारायण सिंह, सुरेंद्र सिन्हा, गणेश मिश्रा, पूर्व सांसद महावीर लाल विश्वकर्मा, हजारीबाग के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, एसपी अनूप बिरथरे समेत काफी संख्या में भाजपा नेता शामिल हुए. सभी ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. खिरगांव मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार हुआ. पुत्र रथी अग्रवाल ने मुखाग्नि दी.
निधन पर मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि कांशीलाल अग्रवाल की भाजपा के अभिभावक थे. उनकी भरपाई कभी नहीं हो सकती है. काशीलाल अग्रवाल जनसंघ से जुडे हुए थे. भाजपा युवा मोरचा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहकर काफी बेहतर काम किया. संगठनकर्ता के रूप में उनकी पहचान थी. वर्तमान में जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष थे.
भाजपा नेता की मौत पर शोकसभा
इचाक. हजारीबाग के भाजपा नेता सह जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष कांशीलाल अग्रवाल की मौत पर कार्यकर्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है. वक्ताओं ने कहा कि स्व अग्रवाल ने जनसंघ काल से पार्टी को सींचने का कार्य किया. उनकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकती है. शोक जतानेवालों में 20 सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, मंडल अध्यक्ष सच्चिदानंद अग्रवाल, जयनंदन मेहता, सत्यनारायण सिंह, निरंजन कुमार, दीपक गिरि, बालेश्वर राम, राजकुमार राम, मुकेश उपाध्याय आदि शामिल थे.