बताया जाता है कि सोमवार की रात करीब 11 बजे जमादार नशे में धुत था. वह रात में मो इम्तियाज (पिता-अब्दुल अजीज) के घर में घुसा और महिलाओं के साथ गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर लोगों के साथ भी मारपीट की. आवेदन के अनुसार इसके अलावा उसने मुहल्ले के नसीमुद्दीन (पिता-नजरउद्दीन) के घर का दरवाजा तोड़ डाला और पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार किया.
इसी तरह खुर्शीद आलम के घर में भी घुस कर उसकी पत्नी के साथ धक्का-मुक्की की. विरोध करने पर ग्रामीणों को मारपीट कर मुकदमा में फंसा कर जेल भेजने की जमादार ने धमकी दी. आवेदन में बड़कागांव अंजुमन कमेटी के मो खुर्शीद आलम, तकरीरउल्ला खान, अत्ताउल्लाह, लाल मोहम्मद, मो कौसर, मो जसीमउद्दीन, मो जिलानी सहित दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.