उसी अभियान के तहत दो से तीन सितंबर तक बरही विधानसभा के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसमें भारत और राज्य सरकार की ओर से गरीबों और नवयुवकों के लिए चलाये जा रहे दर्जनों योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और 2019 की जीत फतह करने को लेकर कई जानकारी राज्य और जिला स्तर के पदाधिकारी देंगे. इसमें सभी बूथ से एक कार्यकर्ता और सभी प्रखंड के पदाधिकारी उपस्थित होंगे.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनने के लिए पंचायत स्तर पर एक-एक रेडियो भी दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बरही विधानसभा में भाजपा में कोई गुटबाजी नहीं है. पूरी भाजपा एक है. एक होकर 2019 में हमलोग राज्य की 14 सीट जीत कर नरेंद्र मोदी को तोहफा देने का काम करेंगे.
उन्होंने बताया कि 29 अगस्त को चौपारण में भी भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक होगी. बैठक में अजय मेहता, सुरेंद्र गुप्ता, राजेंद्र मेहता, बुधन साव, अशोक केशरी, शैलेंद्र पाठक, दीपक देव, भोला केशरी, प्रभु साव, विजय रविदास, सुधाकर राणा सहित कई लोग मौजूद थे.