सिमरिया. भाकपा के राज्य सचिव भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने बुधवार को किसान भवन में प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में सांप्रदायिक सौहार्द्र विखंडित हो गया है. गोरक्षा के नाम पर लगातार हिंसा हो रही है. शहरों से लेकर गांव व टोलों तक सांप्रदायिक विवाद जन्म ले रहा है. इसके बावजूद सरकार की नीति में कोई परिवर्तन नहीं हो रहा है.
उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. पंचायत से लेकर सचिवालय तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है. सोलर स्ट्रीट लाइट, टैंकर, डोभा, जेनेरेटर, सड़क, पुल पुलिया के निर्माण तक में लूट मची हैं. संपूर्ण प्रदेश में पत्थरों का अवैध उत्खनन जारी है, जिससे पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है. अपराधी, उग्रवादी व माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. जबकि किसान मजदूर का हाल बेहाल है.
किसानों के उत्पादित चीजों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. किसान कर्ज में डूबे है और लगातार आत्महत्या कर रहे है. सरकार पूंजीपतियों का ऋण माफ कर रही है. सरकार के इन्हीं गलत नीतियों के विरोध में भाकपा विशाल जन आंदोलन चलायेगी. एक सितंबर से 10 सितंबर तक प्रत्येक जिला मुख्यालय में विशाल प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि देश में यूथ फेडरेशन द्वारा देश बचाओ, देश बदलो के नारे के साथ फ्लैग मार्च किया जा रहा है. इसका जत्था 27 अगस्त को हजारीबाग पहुंचेगा. वहां जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया प्रसाद संबोधित करेंगे. मौके पर डॉक्टर सीपी दांगी, मो मंसूरी, गया नाथ पांडेय, जवाहर विश्वकर्मा, महावीर राम, पिंटू कुमार, संदीप कुमार उपस्थित थे.