30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलत दृष्टि से समाज में बेटियां बोझ बनीं

चौपारण. प्रखंड के केसरवानी धर्मशाला में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के दौरान चौथे दिन सोमवार रात कृष्ण को टोकरी में लेकर बासुदेव जी महाराज मंच पर पहुंचे. इस झांकी को देखने के लिए पंडाल में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मंच गयी. कार्यकर्ताओं से महौल शांत हुआ. बासुदेव के रूप में महिधर […]

चौपारण. प्रखंड के केसरवानी धर्मशाला में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के दौरान चौथे दिन सोमवार रात कृष्ण को टोकरी में लेकर बासुदेव जी महाराज मंच पर पहुंचे. इस झांकी को देखने के लिए पंडाल में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मंच गयी. कार्यकर्ताओं से महौल शांत हुआ. बासुदेव के रूप में महिधर सिंह थे.

कृष्ण के रूप में पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला यादव का पोता भगत सिंह थे. भगवान के अवतार पर वृंदावन की कला जत्था टीम के धुन पर दर्शक झूम उठे. संत जी ने प्रवचन में कहा कि गलत दृष्टि के कारण समाज में बेटियां बाप की बोझ बनी है.

मांसाहार भोजन मानव का नहीं है. गो माता को सड़क पर मरने के लिए मत छोड़िये. इंसान को अपने कर्मो पर विश्वास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कृष्ण का अवतार पापियों को नष्ट करने तथा कंस को मारने के लिए हुआ था. आरती में जेवीएम नेता योगेंद्र प्रताप सिंह, बालगोविंद केसरी, सत्यनंद केसरी, महेश केसरी, बृजनंदन केसरी, अभिमन्यु प्रसाद भगत, अनिल केसरी, शिला देवी, अजय राय, नरेश सिंह, रणधीर सिंह, नकीब खान, शिव कुमार यादव, सुनील सिंह, सुजाता देवी, सरोज केसरी, सोनू कुमार, शनि कुमार सहित कई लोगों ने भाग लिया. नकीब खान ने यज्ञ में 11 हजार का सहयोग राशि देकर मंच मांसाहार भोजन त्याग करने की घोषणा की. संत जी महाराज ने माला पहना कर नकीब खान का स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें