13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत इग्नासियुस लोयला के जन्मदिवस पर कार्यक्रम आज

हजारीबाग. येशु संघ के संस्थापक संत इग्नासियुस लोयला के जन्मदिवस पर 31 जुलाई को संत जेवियर्स स्कूल में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. प्राचार्य फादर रौशनर खलखो ने बताया कि स्कूल में सुबह सात बजे मिस्सा अनुष्ठान होगा. अनुष्ठान फादर सुशील लकड़ा, फादर जॉर्ज, फादर राजेश, फादर मनोज, फादर रौशनर संपन्न करायेंगे. सुबह नौ बजे बच्च […]

हजारीबाग. येशु संघ के संस्थापक संत इग्नासियुस लोयला के जन्मदिवस पर 31 जुलाई को संत जेवियर्स स्कूल में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. प्राचार्य फादर रौशनर खलखो ने बताया कि स्कूल में सुबह सात बजे मिस्सा अनुष्ठान होगा.

अनुष्ठान फादर सुशील लकड़ा, फादर जॉर्ज, फादर राजेश, फादर मनोज, फादर रौशनर संपन्न करायेंगे. सुबह नौ बजे बच्च सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे. यह आयोजन स्कूल के लोयला हाउस की ओर से किया गया है. वहीं हाउस वाइज डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. प्राचार्य रौशनर खलखो बच्चों के बीच संत इग्नासियुस लोयला के जीवनी पर प्रकाश डालेंगे.
कौन थे संत इग्नासियुस लोयला
संत इग्नासियुस का जन्म 1491 ई में लोयला के गढ़ में हुआ था. ये अपने माता पिता के 11वें संतान थे. 25 वर्ष की अवस्था में सैनिक बने. इस दौरान उन्होंने कई महापुरुषों के पुस्तकों का अध्ययन किया. बाद में वह अध्यात्मिक साधना में ध्यान देने लगे. 24 जून 1537 को अपने कुछ साथियों के साथ मिल कर एक धार्मिक समुदाय की स्थापना का निर्णय लिया. इस प्रकार येशु संघ की स्थापना 1540 में हुई. येशु समाज के लिए काम करते हुए 1556 ई की 31 जुलाई को इस दुनिया से विदा हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें