17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाविमो यूपीए के साथ है : बाबूलाल मरांडी

हजारीबाग: झारखंड विकास मोरचा यूपीए के साथ है. राष्ट्रपति चुनाव में भी यूपीए प्रत्याशी को समर्थन दिया था. नीतीश कुमार के एनडीए में जाने से विपक्षी एकता को कोई नुकसान नहीं होगा. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कही. श्री मरांडी शुक्रवार को हजारीबाग परिसदन में पत्रकार सम्मेलन किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी […]

हजारीबाग: झारखंड विकास मोरचा यूपीए के साथ है. राष्ट्रपति चुनाव में भी यूपीए प्रत्याशी को समर्थन दिया था. नीतीश कुमार के एनडीए में जाने से विपक्षी एकता को कोई नुकसान नहीं होगा. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कही. श्री मरांडी शुक्रवार को हजारीबाग परिसदन में पत्रकार सम्मेलन किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा विरोधी दलों को एकजुट करने का प्रयास करे. झारखंड में हमारी कोशिश होगी कि सभी विपक्षी दल एकजुट रहे.
नीतीश कुमार की नैतिकता पर सवाल : बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राजद के किसी मंत्री से सार्वजनिक इस्तीफा नीतीश कुमार ने नहीं मांगा. मुख्यमंत्री को अधिकार है किस भी मंत्री को बरखास्त करने का. यह काम भी नहीं किया. ईमानदारी के साथ-साथ विचारधारा और सिद्धांत पर चलना हर लोगों के लिए संभव नहीं है. नीतीश के ऐसे निर्णय से राजनीति में साख घटी है. उन्होंने कहा कि किसी मंत्री को बरखास्त करने के बाद परिस्थिति उत्पन्न होती. उस परिस्थिति में नीतीश निर्णय लेते तो समझ में आता.
झारखंड में विपक्षी एकता पर असर नहीं : श्री मरांडी ने कहा कि 2009 में झाविमो, कांग्रेस ने मिल कर चुनाव लडा था. 25 सीटें आयी थी. एक विचारधारा की पार्टी मिल कर झारखंड में चुनाव लड़े, तो एनडीए साफ हो जायेगा.
भाजपा से कोई समझौता हो सकता है : बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा हमेशा अफवाह व दुष्प्रचार मेरे खिलाफ फैलाती है. बाबूलाल मरांडी से बात हो रही है. वहीं दूसरी ओर हमारे छह-छह विधायक को तोड़ कर भाजपा में शामिल कराती है. भाजपा जब सत्ता में नहीं थी, तो धारा 370 राम मंदिर और राष्ट्रवाद जैसे बातों से जनता को आकर्षित करती थी. लेकिन सत्ता में आते ही जितने वादे किये सभी वादों को भूल गये. इनके लिए व्यक्ति प्रमुख हो गया.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पंडित दीनदयाल भाजपा पार्टी के लिए बड़े हो सकते है. राष्ट्रपति या भाजपा नेता अपने पार्टी के नेताओं की तारीफ करें. लेकिन महात्मा गांधी से तुलना गलत है.
लालू यादव का समर्थन करेंगे : बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राजद के साथ सभी विपक्षी दलों की एकजुटता बनायेंगे. भाजपा विपक्षी नेताओं को परेशान कर रही है. लालू यादव उदाहरण नहीं है बल्कि झारखंड में बाबूलाल मरांडी के पार्टी को भाजपा ने कई बार तोड़ने का प्रयास किया. हमारे विधायक को बोर्ड निगम मंत्री का प्रलोभन देकर पार्टी में ले गये.
हेमंत सोरेन से साठ गांठ हो रही है : बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन से गठबंधन को लेकर नहीं, विपक्षी एकता को लेकर बातचीत होते रहती है. विपक्षी आंदोलन में साथ-साथ है. उनसे हमारे संबंध काफी मधुर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें