19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से खिले किसानों के चेहरे

चतरा. जिले में हो रही लगातार बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. पीला पड़ा बिचड़े में हरियाली लौट आयी है. कई जगहों पर रोपनी का काम शुरू हो गया है. सोमवार की सुबह से किसान हल बैल के साथ खेतों में पहुंच कर खेती कार्य शुरू कर दिये. दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती […]

चतरा. जिले में हो रही लगातार बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. पीला पड़ा बिचड़े में हरियाली लौट आयी है. कई जगहों पर रोपनी का काम शुरू हो गया है. सोमवार की सुबह से किसान हल बैल के साथ खेतों में पहुंच कर खेती कार्य शुरू कर दिये. दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही. जिले के देल्हो, सीमा आदि गांवों में धान रोपनी शुरू हो गयी है. कई एकड़ में धान की रोपनी की गयी. मौसम में पहली बार जोरदार बारिश हो रही है. मालूम हो कि चतरा के अधिकांश लोग कृषि पर ही आश्रित है. जून माह से 20 जुलाई तक बारिश नहीं होने से किसान मायूस थे. रविवार से लगातार हो रही बारिश से किसान उत्साहित है.

इससे बारिश में शहर के नगरपालिका की पोल खोल दी है. नाली का गंदा पानी व कचड़ा सड़क पर बह रहा है. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही हैं. शहर के मुख्य डाकघर के पास जल-जमाव होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. चूड़ीहार मुहल्ला में नाली जाम होने से पानी सड़क पर बह रहा है. लंबे समय से नाली की सफाई नहीं होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. इसके अलावा शहर के अन्य मुहल्ले में भी इस तरह के दृश्य देखे जा रहे हैं. बारिश से लोग घरों से बाहर नहीं निकले. बाजारों में भीड़ कम दिखी.

इटखोरी. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई घरों में पानी घुस गया. बरसात से किसानों का चेहरे खिले हुए है. किसान काफी खुश है. लोग खेती की तैयारी में लग गये है. खेतों में जमा पानी के बहाव को रोकने के लिए मेढ बांध रहे है. किसान धान के खेती की तैयारी में लग गये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें