30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग : दलितों के लिए आने-जाने का रास्ता नहीं, मर जायें तो घसीट कर निकालना पड़ेगा शव

केरेडारी(हजारीबाग) :हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के केरेडारी-बड़कागांव मार्ग स्थित गर्रीकला में एक परिवार अपने पीछे रह रहे गरीब दलित परिवार को आने-जाने के लिए रास्ता देने को तैयार नही हैं. यहां 11 दलित परिवारों का घर बना हुआ है, जिसमें 66 सदस्य रहते हैं. जमीन गर्रीकला के हरि राम का है, जो स्वयं […]

केरेडारी(हजारीबाग) :हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के केरेडारी-बड़कागांव मार्ग स्थित गर्रीकला में एक परिवार अपने पीछे रह रहे गरीब दलित परिवार को आने-जाने के लिए रास्ता देने को तैयार नही हैं. यहां 11 दलित परिवारों का घर बना हुआ है, जिसमें 66 सदस्य रहते हैं. जमीन गर्रीकला के हरि राम का है, जो स्वयं दलित हैं. इसके बावजूद भी उन्होंने अपने आसपास रह रहे दलित परिवार की पीड़ा को नहीं समझा. उन्होंने अपने जमीन का घेराव इस कदर किया हैं कि पीछे वाले गरीब तड़प-तड़प कर रह गये. इन परिवरों को ठीक से रास्ता भी नहीं मिला. चहारदिवारी की ऊंचाई 8 फीट है. पीछे रह रहे गरीबों के घर से सटाकर चहारदीवारी दे दी गयी है. परेशानी का आलम यह कि कोई भी सीधा निकल नहीं सकता. अगर निकलना हो तो आड़े-तिरछे होकर निकलना पड़ेगा.

VIDEO: गिड़गिड़ाने के बाद भी शव ले जाने के लिए नहीं मिला एंबुलेंस, दो डॉक्टर निलंबित

घर में कोई मर जाये तो उसे अर्थी पर नहीं सीधा शव को घसीट कर बाहर रोड पर निकालना होगा. गरीब परिवार के लोग मात्र तीन फीट रास्ता ले लिए गिड़गिड़ाते रहे. थाना से लेकर डीसी के पास तक गये. मुआवजा भी देने के लिए तैयार हुए पर किसी ने नही सुना. इस ऊंचे चाहर दिवारी के पीछे लखन राम, तेजू राम, दीपक राम, खैटा राम, मंगर राम, धनी राम, बुधन राम, महेंद्र राम, महाबीर राम, जूठन राम, प्रदीप राम का घर बना हुआ है .इसमे जूठन राम का जनवितरण का दुकान भी है जिसे अब दूसरे के घर में किराये पर लेकर राशन रखना पड़ रहा है ,सबसे बड़ी समस्या इन्हें घर से टेबल, कुर्सी, टीवी, बक्सा, पलंग, चौकी अंदर बाहर होगा ही नहीं, सड़क तक निकलने के लिये भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं.
घर के मालिक ने ग्रामीण का घर घेरा ही, आगे मुख्य पथ पीडब्ल्यूडी विभाग के बने पक्की नाली के पारा पेट पर ही चहारदिवारी तक कर दिया. इस मामले में स्थानीय जन प्रतिनिधि से लेकर प्रशासन तक चुप्पी साधे हैं. ग्रामीणों ने इस परिवार से आने जाने के लिए रास्ता दिलाने की मांग जिला अधिकारियों से किए हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें