बरही. प्रखंड में सोमवार को ईद का त्योहार बड़े हर्षोल्लास व अकीदत के साथ मनाया गया. मुसलिम धर्मावलंबी ईदगाहों व मसजिदों में ईद की नमाज अदा करने के लिए पहुंचे थे. कोनरा ईदगाह में मौलाना मोहम्मद मुसर्रफ कादरी, मदीना मसजिद में हाफिज मो कलीमउद्दीन रिजवी, मक्का मसजिद में कारी मोहम्मद कयूम अहम्मद ने ईद की नमाज पढ़ायी. लश्करी ईदगाह में भी काफी तादाद में लोग नमाज़ अदा करने जुटे थे. ईदगाहों के बाहर मेला लगा था. बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने ईद की बधाई दी. सीपीआइ नेता कृष्ण कुमार, झामुमो के विनोद विश्वकर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर रामानुज कुमार ने भी अपने मिलने जुलनेवालों के घर जाकर ईद की बधाई दी. उधर मिल्लते हिंद इस्लामिया ने कोनरा पंचायत भवन में ईद मिलन कार्यक्रम आयोजित किया.
कटकमदाग में हर्षोल्लास के साथ मनी ईद
कटकमसांडी. कटकमदाग प्रखंड में ईद पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. विभिन मसजिदों में सोमवार की सुबह नमाज अदा की गयी. देश में अमन व शांति के लिए दुआ मांगी गयी.
इधर कांग्रेस नेता जयशंकर पाठक ने कटकमदाग और कटकमसांडी क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया और मुसलिम भाइयों को ईद की बधाई दी. कांग्रेस जिला अध्यक्ष जवाहर लाल सिन्हा, पाठक सुल्ताना, हथामेढी,पसई, बलियान्द,गदोखर, पेलावल, रोमी, हरीना ,पबरा, खुटरा इत्यादि दर्जनों गांवों के लोगों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.
मौके पर मुख्य रूप से वीरेंद्र सिंह, शारदा दुबे, मो. माशुक, अवधेश कुमार सिंह, गोल्डन खां, महबूब अंसारी, गोविंद राम, प्रोफेसर मोजमाल , साजिद अली खान, तस्लीम उर्फ दरोगा, शशिमोहन सिंह, रंजीत यादव, अफताब आलम, तबारक मल्लिक समेत कई धर्मावलंबी उपस्थित थे.
मुसलिम धर्मावलंबियों ने प्रखंड क्षेत्र के ढौंठवा, आराभुसाई, झोंझी, डांटो, रेबर, कटकमसांडी, लखनु, उलांज, मालीआम, डांड़, पिचरी, नवादा, लुपुंग, सुलमी, हेदलाग, खुटरा, पबरा, गदोखर, बलियंद, रोमी, पेलावल, आजादनगर के मसजिदों व ईदगाहों में ईद उल फित्र की नमाज अदा की. हाजी मो इब्राहिम अंसारी ने कहा कि अल्लाह के रसूल मुहम्मद (स.) ने अपने अनुयायियों के साथ मदीने के बाहर जंग-ए- बदर की कामयाबी के बाद पहली मर्तबा जश्न-ए-ईद मनाया था.