11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात खबर करियर एंड एजुकेशन फेयर 20 व 21 को

हजारीबाग : प्रभात खबर करियर एंड एजुकेशन फेयर हजारीबाग में 20 व 21 जून को होटल कैनरी इन में सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक होगा. इसमें देश और हजारीबाग के विभिन्न प्रतिष्ठित क्षेत्रों के शिक्षण संस्थानों की ओर से स्टॉल लगाये जायेंगे. जहां विद्यार्थियों को सौ से ज्यादा वोकेशनल, एकेडमिक व प्रोफेशनल […]

हजारीबाग : प्रभात खबर करियर एंड एजुकेशन फेयर हजारीबाग में 20 व 21 जून को होटल कैनरी इन में सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक होगा.
इसमें देश और हजारीबाग के विभिन्न प्रतिष्ठित क्षेत्रों के शिक्षण संस्थानों की ओर से स्टॉल लगाये जायेंगे. जहां विद्यार्थियों को सौ से ज्यादा वोकेशनल, एकेडमिक व प्रोफेशनल करियर कोर्स के चयन का मौका मिलेगा. आइटी, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, लॉ,मीडिया, फैशन, डिजाइनिंग, आर्किटेक्चर, कृषि,एकांउटिंग, मर्चेंट नेवी, मेडिकल, पारा मेडिकल, यूपीएससी, जेपीएससी, एसएससी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, फाइनांस, रिटेल, बीमा, हॉस्पिटिलिटी, होटल मैनेजमेंट जैसे कोर्स एवं ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट व डिप्लोमा स्तर के करियर प्रोग्राम के बारे में भी विद्यार्थी जानकारी ले सकेंगे. साथ ही कला, विज्ञान, कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए ऑन स्पॉट काउंसलिंग की व्यवस्था होगी. कोलकाता, दिल्ली, एनसीआर, देहरादून, पटना, रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, चंढ़ीगढ़, हिमाचल प्रदेश, बेंगलुरू, भुवनेश्वर समेत अन्य जगहों के शिक्षण संस्थान इसमें शामिल होंगे.
मेला में प्रवेश नि:शुल्क है.
विद्यार्थियों को आकर्षक पुरस्कार जीतने का मौका : प्रभात खबर करियर एंड एजुकेशन फेयर हजारीबाग में क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को वाशिंग मशीन, लैपटॉप, म्यूजिक सिस्टम, मोबाइल, घड़ी तथा अन्य आकर्षक पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा. पांच लक्की विजेताओं को फ्री एजुकेशन मिलेगा.
हजारीबाग के इन संस्थानों का लगेगा स्टॉल : करियर फेयर में देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों के अलावा हजारीबाग के मैडम माला इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, आइसेक्ट विश्वविद्यालय हजारीबाग, एआइपीएस गुलमोहर, चाणक्या आइएएस एकेडमी, मेघा सिविल सर्विसेज, द पाणिनी आइएएस एकेडमी, गुरुकुल कोचिंग, एलिगेंट आइएएस एकेडमी, कौटिल्या एकेडमी, द पाटलिपुत्र कोचिंग सेंटर, स्काइलाइट एकेडमी, साइंस सिटी इंटर कॉलेज, सफलता एक्सप्रेस संस्थान का स्टॉल लगेगा. करियर फेयर के समय इन संस्थानों में नाम लिखाने पर 25 प्रतिशत की छूट भी विद्यार्थियों को दी जायेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel