11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली क्या होती है, नहीं जानते बच्चे

जयंत के जनसंवाद कार्यक्रम में छाया बिजली का मुद्दा, बोलीं प्रमुख हजारीबाग : सर मैं केरेडारी प्रखंड से आयी हूं. मेरे प्रखंड के निरी गांव के बच्चे बिजली क्या होती है..नहीं जानते. यह गांव पिछड़ा हुआ है. आज तक इस गांव में बिजली नहीं पहुंची है. पूरे केरेडारी प्रखंड में मात्र चार से पांच घंटे […]

जयंत के जनसंवाद कार्यक्रम में छाया बिजली का मुद्दा, बोलीं प्रमुख
हजारीबाग : सर मैं केरेडारी प्रखंड से आयी हूं. मेरे प्रखंड के निरी गांव के बच्चे बिजली क्या होती है..नहीं जानते. यह गांव पिछड़ा हुआ है. आज तक इस गांव में बिजली नहीं पहुंची है. पूरे केरेडारी प्रखंड में मात्र चार से पांच घंटे ही बिजली रहती है. बिजली नहीं रहने से बच्चों का भविष्य अंधकार होता जा रहा है. उक्त बातें सूचना भवन में आयोजित केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा के जनसंवाद कार्यक्रम में केरेडारी प्रमुख नीतू कुमारी बोल रही थीं.
यह कार्यक्रम सांसद श्री सिन्हा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को सुनने और उसके आधार पर एक्शन प्लान तैयार करने के लिए आयोजित था. इस कार्यक्रम में जिले भर के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी शामिल थे.
जनसंवाद कार्यक्रम में जिले के आम आदमी, जनप्रतिनिधि सहित बुद्धिजीवियों को समस्या और उसके सुझाव के लिए आमंत्रित किया गया था. इस कार्यक्रम में बिजली संबंधी मामले छाये रहे. कटकमदाग की जिप सदस्य प्रियंका कुमारी ने कहा कि कटकमदाग में पिछले तीन दिनों से बिजली नहीं है. वार्ड पार्षद प्रफुल कुमार ने शहर में आरएडीआरपी योजना पूरा नहीं होने का मामला उठाया. प्रो सुरेंद्र सिन्हा ने कुम्हारटोली में पेयजल संकट, आपदा प्रबंधन, आवासीय प्रमाण पत्र, कानी बाजार में आंगनबाड़ी केंद्र का मामला उठाया.
नंदलाल मेहता ने जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक नहीं आने, थाना में लोगों से पैसे की वसूली सहित कई मामलों को रखा. बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता पीके श्रीवास्तव ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण के तहत गांव में बिजली पहुंचायी जायेगी. जहां पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण बिजली नहीं पहुंच रही है, वहां 24 घंटे में बिजली सुधर जायेगी. पानी और आंधी के कारण थोड़ी परेशानी हुई है.
परेशानियां दूर होगी: विधायक: विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए जो परेशानियां आ रही है, उसे दूर करने के लिए यह जन संवाद कारगर होगा. डीडीसी राजेश पाठक ने कहा कि सेवा प्रावधान अधिनियम के तहत कार्य पूरा नहीं होने पर संबंधित पदाधिकारी दंड के भागीदार हैं. मौके पर एसडीओ शशि रंजन सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel