गुमला. झारखंड के गौरवशाली 25वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन गुमला में रन फॉर झारखंड कार्यक्रम हुआ. मौके पर नगर भवन से फुलवाटोली (पांच किमी) तक दौड़ प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता का उदघाटन डीसी प्रेरणा दीक्षित, एसपी हरीश बिन जमां, डीडीसी दिलेश्वर महतो, एसी शशिंद्र कुमार बड़ाइक, एसडीओ राजीव नीरज, एलआरडीसी राजीव कुमार, एनडीसी ललन कुमार रजक, डीएसओ प्रवीण कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखा कर किया. मौके पर डीसी ने कहा कि रन फॉर झारखंड कार्यक्रम झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि यह आयोजन सिर्फ एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि राज्य के प्रति समर्पण, एकता व जागरूकता का प्रतीक है. डीसी ने युवाओं से कहा कि झारखंड की प्रगति में युवाओं की भूमिका सबसे अहम है. यदि हर युवा अपनी जिम्मेदारी समझते हुए शिक्षा व स्वच्छता को अपनायें और समाज में सकारात्मक योगदान दें, तो हमारा राज्य विकास के नये आयाम स्थापित करेगा. डीसी ने शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि पढ़ाई ही जीवन के हर क्षेत्र में मार्गदर्शक है. उन्होंने नागरिकों से राज्य को स्वच्छ रखने, कचरे को डस्टबीन में डालने व सार्वजनिक स्थलों पर थूकने से बचने जैसे छोटे लेकिन महत्वपूर्ण कदमों के जरिये बेहतर समाज निर्माण का आह्वान किया.
बालिका में अनीशा व बालक वर्ग में रामविलास प्रथम
दौड़ प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में प्रथम अनीशा उरांव, द्वितीय सवर्णी कुमारी व तृतीय स्थान पर दीपिका कुमारी रही. वहीं बालक वर्ग में प्रथम रामविलास पासवान, द्वितीय तीजा उरांव व तृतीय स्थान पर रंजीत सिंह रहा. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग बालक मुकेश उरांव ने भी पूरे उत्साह व जज्बे के साथ दौड़ में भाग लिया और पांच किमी की दूरी को पूरा किया. डीसी ने उनके साहस की सराहना करते हुए उन्हें विशेष सम्मान प्रदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

