घाघरा. थाना क्षेत्र की कोहिपाट पंचायत स्थित जामटोली गांव में पेड़ में टकराने से बाइक सवार घोड़ाटांगर गांव निवासी कार्तिक लोहरा (20) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं अन्य दो युवक सिरकोट गांव निवासी आकाश महली व इटकिरी गांव निवासी सोनू महली घायल हो गये. घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची घाघरा पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने कार्तिक लोहरा को मृत घोषित कर दिया. वहीं सोनू महली को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. घायल सोनू ने बताया कि वे तीन बाइक पर सवार होकर घाघरा से कोहिपाट बरवाटोली जा रहा था. इस क्रम में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गये.
स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रायडीह. सीता इंडेन ग्रामीण वितरक रायडीह द्वारा ग्रांड मॉडल पब्लिक स्कूल रायडीह परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर सह रसोई गैस जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर क्षेत्रीय अधिकारी रांची टू हर्ष रंजन ने कहा कि हर घर में रसोई गैस ईंधन का उपयोग किया जाता है. इसका रख-रखाव व सतर्कता जरूरी है. हमेशा गैस चूल्हा सिलिंडर के ऊपर होना चाहिए. ईंधन का उपयोग करने के बाद रेगुलेटर से गैस सिलेंडर को बंद कर रखना चाहिए. रसोई गैस व चूल्हा का सभी सिस्टम अपडेट रहने के बाद अगर किसी प्रकार का कोई हादसा होता है, तब बीमा के माध्यम से पीड़ित को सहयोग किया जाता है. शिविर में 25 लोगों का बीपी, शुगर आदि की जांच की गयी. मौके पर सीता इंडेन ग्रामीण वितरक रायडीह के संचालक अविनाश कुमार अप्पू, उप मुखिया तस्लीम खान, नाजिम खान, अनूप मिंज, सूरज सिंह, परवेज खान, नसीमा खातून, हमीदा बीबी, सरोज लकड़ा, रेणु कुमारी, पूजा कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

