घाघरा. थाना क्षेत्र के जिलिंगसिरा गांव निवासी सतनाम उरांव (25) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर घाघरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. सतनाम अपने घर के कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या की है. मृतक के पिता मंगल उरांव ने बताया कि दो दिन पूर्व सतनाम व उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद से सतनाम की पत्नी अपनी मायके चली गयी और घर लौट कर नहीं आयी. अचानक मंगलवार की शाम जब बड़ी बहू खेत से काम करके घर लौटी, तो देखा कि सतनाम कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी पर झूल रहा है. इसके बाद इसकी सूचना घाघरा थाना को दी गयी.
सड़क हादसे में आदेशपाल की मौत
भरनो. प्लस टू उवि भरनो का आदेशपाल बिशुनपुर थाना के सेरका निवासी कुशल तुरी (20) की मंगलवार को सिसई के सकरौली गांव एनएच 23 पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार वह स्कूल छुट्टी के बाद बाइक पर सवार होकर अपने घर सेरका बिशुनपुर लौट रहा था. इस क्रम में तेज गति होने के कारण सकरौली गांव के पास उसकी बाइक से एक वैगनआर कार की भिड़ंत हो गयी और कुशल गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने उन्हें सिसई रेफरल हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गुमला सदर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. दो महीने पहले भी वह बाइक की तेज गति के कारण बाइक से गिर कर हाथ तोड़ लिया था. कुशल की मौत को लेकर प्लस टू उवि में बुधवार को स्कूल के प्राचार्या वरदानी टोप्पो की अगुवाई में शोकसभा की गयी, जहां दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. मौके पर शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे.दो आरोपी गिरफ्तार, जेल
गुमला. गुमला पुलिस ने पोक्सो एक्ट के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अभियुक्तों में आंजन गांव निवासी रोहित उरांव व आलोक उरांव शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है