किसी तरह की कठिनाई होने पर डीएलएसए को सूचित करें : अध्यक्ष 21 गुम 7 में वृद्धों के साथ पीडीजे गुमला. विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर पीडीजे सह डीएलएसए अध्यक्ष ध्रुव चंद्र मिश्र के मार्गदर्शन पर जिले के विभिन्न प्रखंडों व ग्रामीण क्षेत्रों में पीएलवियों द्वारा बुजुर्गों के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीएलएसए द्वारा वृद्धा आश्रम सिलम में जागरूकता कार्यक्रम किया गया. पीडीजे ने वृद्धजनों से मिलकर उनका हाल-चाल पूछा. भोजन की व्यवस्था, दवा एवं रहने की व्यवस्था का निरीक्षण किया. बुजुर्गों ने बताया कि भोजन अच्छे ढंग से मिलता है. इलाज की व्यवस्था भी बराबर डॉक्टरों द्वारा किया जाता है. पीडीजे ने बुजुर्गों से कहा कि आप अकेले नहीं हैं. हम आपके साथ हैं. आज पूरा विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस मना रहा है. आप बुजुर्ग एक विशाल पेड़ की भांति हैं. जिसके नीचे अनेक पेड़ उगते हैं. उसकी छांव में लोग सुख का अनुभव करते हैं. आपको किसी तरह की कठिनाई हो तो तुरंत आप डीएलएसए को सूचित करें. हमारे सचिव बराबर वृद्धा आश्रम का भ्रमण करते रहते हैं. आपकी हर एक समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे. आप हमारे बुजुर्ग हैं. आपका देखरेख करना हमारा कर्तव्य है. डीएलएसए सचिव रामकुमार लाल गुप्ता ने वृद्धजनों से कहा कि आप वृद्धजन हमारे माता पिता के समान है. हम बराबर आपके बीच उपस्थित रहते हैं. कार्यक्रम का संचालन स्थायी लोक अदालत के सदस्य शंभू सिंह ने किया. मौके पर एलएडीसी के प्रमुख डीएन ओहदर, जितेंद्र सिंह, पीएलवी राजेश सिंह, प्रेम कुमार शाह, तेतरू उराव, वृद्धाश्रम की प्रभारी एवं कर्मचारी गण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

