गुमला. विद्या भारती के तत्वावधान में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में जिला स्तरीय सप्त शक्ति संगम का आयोजन किया गया. मौके पर क्षेत्रीय संयोजिका विद्या विकास समिति एवं प्रदेश सह मंत्री डॉक्टर पूजा, प्रांतीय संयोजिका रंजना जी, प्रांतीय सह संयोजिका किरण राय, विभाग संयोजिका कविता कुमारी व निवर्तमान वार्ड पार्षद सह समाजसेवी शैल मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहीं. कार्यक्रम में मातृ शक्ति को उनकी स्वाभाविक भूमिका व राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान के प्रति जागरूक किया गया. डॉक्टर पूजा ने सप्त शक्ति की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह शक्ति प्रत्येक महिला में निहित है और इसे जागृत करने की जरूरत है. उन्होंने महिलाओं को रूढ़ीवादी विचारों से संघर्ष करने व अपने अधिकारों को जानने के लिए प्रेरित किया. प्रांतीय संयोजिका रंजना सिंह ने ऐतिहासिक उदाहरण देते हुए द्रौपदी, गार्गी व अहिल्याबाई होल्कर जैसी विदुषी माताओं की चर्चा करते हुए कहा कि आज महिलाओं का पुनर्जागरण हो रहा है और भारत की बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में अपनी कार्य कुशलता सिद्ध कर रही है. आचार्या कल्याणी कुमारी ने धर्म, संस्कृति व पर्यावरण पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें सही उत्तर देने वाली मातृ शक्ति प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. मौके पर अन्नपूर्णा कुमारी, कविता जी आदि उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

