बसिया(गुमला). बसिया प्रखंड के सरना मैदान में महिला विकास मंडल का 10वां महाधिवेशन हुआ. मुख्य अतिथि लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत थे. इस दौरान महिला मंडल की सदस्यों ने मशाल जुलूस निकाला. सांसद ने कहा कि सबसे ज्यादा काम महिलाएं ही करती है और स्वावलंबी बन रही है. जो पहले गांव में घरों तक सीमित थी. लेकिन आज उन्हें अच्छा प्लेटफॉर्म मिल रहा है. महिलाएं घर से निकल कर अच्छा कार्य कर रही है. सोनिया गांधी द्वारा महिलाओं को लेकर एसएचजी ग्रुप का जो पहल किया गया था. वह आज झारखंड समेत पूरे भारत में देखने को मिल रहा है. विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने कहा कि आज लोग बाल विवाह, नशापान का शिकार हो री हैं. आज समाज में ये कुरीति हमारे विकास में बाधा उत्पन्न कर रही है. आज हम महिला ही शराब बनाती हैं. बेचते हैं और घर में हिंसा का शिकार हो रहे हैं. जिप सदस्य बसंती डुंगडुंग ने कहा कि महिला मंडल को मैं 2010 से देख रही हूं. जब महिला मंडल का स्थापना कर दीदीया चाय दुकान चलाती थी और आज 15 वर्ष बाद आज महिला मंडल की प्रगति देखकर खुशी होती है. बसिया महिला मंडल की अध्यक्ष नीलमणि टोप्पो ने अतिथियों का स्वागत की. बसिया महिला मंडल की सदस्यों द्वारा नुक्कड़ नाटक कर जेंडर आधारित हिंसा, बाल विवाह आदि को दिखाते हुए जागरूक किया गया. मौके पर जेएसएलपीएस, प्रदान, कांग्रेस के कार्यकर्ता सहित बसिया, रायडीह, पालकोट, गुमला के महिला मंडल के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है