डुमरी. खेतली पंचायत के सिरमी गांव निवासी विरसो देवी (49) को जंगली भालू ने हमला कर घायल कर दिया. घटना सोमवार की अहले सुबह पांच बजे की है. घायल महिला सुबह शौच करने घर से बाहर सिरमी से अंबाटोली जाने वाले रास्ते के पास गयी थी, जहां अचानक भालू ने पीछे से हमला कर दिया. इसमें महिला बुरी तरह घायल हो गयी. हमला इतना जबरदस्त था की पीड़िता के सिर का चमड़ी उखड़ गया है. वहीं बायें साइड का आंख उलट गया है. परिजन उपमुखिया जवाहर कंवर व ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया.
रक्तदान कर मरीज की जान बचायी
टोटो. गुमला अंतर्गत प्रस्तावित प्रखंड टोटो के रौनियार युवा कार्यकर्ता अभिमन्यु गुप्ता ने रक्तदान कर एक साल की बच्ची की मदद की. सदर अस्पताल गुमला में घाघरा प्रखंड की एक युवती अपनी छोटी बहन का इलाज करा रही थी. इस एक साल की बच्ची को हर 1- 2 महीना में रक्त की आवश्यकता पड़ती है. ब्लड सेंटर गुमला में ए पॉजिटिव ब्लड उपलब्ध नहीं था, जिससे युवती दिनभर ब्लड के लिए इधर उधर भटक रही थी. इस दौरान युवती अस्पताल के बाहर सामाजिक कार्यकर्ता से गुहार लगायी. सामाजिक कार्यकताओं ने उस ब्लड ग्रुप वाले व्यक्ति तुरंत खोज की. बच्चे के ब्लड की जरूरत को देखते हुए टोटो निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अभिमन्यु गुप्ता अस्पताल पहुंच कर रक्तदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

