गुमला, दुर्जय पासवान. गुमला में लाठी डंडे से पीटकर सास की हत्या कर दी गई. सास-बहू के बीच झगड़े के बाद बहू ने सास की पिटाई शुरू कर दी. बहू ने सास को इतनी बेरहमी से मारा कि सास ने दम तोड़ दिया. घटना गुमला शहर से 55 किमी दूर चैनपुर थाना क्षेत्र के दतरा गांव की है.
ग्रामीणों ने दी जानकारी
ग्रमीणों ने बताया कि 65 वर्षीय बिबयानी केरकेट्टा के घर पर आए दिन घरेलू कलह की वजह से झगड़ा होते रहते थे. गुरुवार शाम लगभग 6.00 बजे भी बिबयानी केरकेट्टा और उसकी बहू के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था. झगड़ा इतना बढ़ गया कि बहू ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर अपनी सास की हत्या कर दी.
घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था
घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था. आरोपी का पति जयमन केरकेट्टा बाजार गया हुआ था. देर शाम को जब जयमन घर पहुंचा तो अपनी मां को मृत पाया. वह डर गया था. इस कारण गुरुवार की शाम को पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी. शुक्रवार की सुबह पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. जिसके बाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची.
आरोपी बहू गिरफ्तार
मुखिया सुशील दीपक मिंज भी घटना की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने शव बरामद कर लिया है. वहीं आरोपी बहू को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार घटना के पीछे सास बहू की लड़ाई है. मुखिया सुशील दीपक मिंज ने कहा कि आरोपी महिला अक्सर अपने पति व सास से लड़ते रहते थी. वह सास को पहले भी पीट चुकी है.