गुमला. केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जीएसटी दरों में दो स्लैब पांच प्रतिशत व 18 प्रतिशत करने के निर्णय का चेंबर के निवर्तमान अध्यक्ष दामोदर कसेरा ने स्वागत किया है. श्री कसेरा ने कहा कि इससे सीधे तौर पर आम जनता को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि चेंबर यह मांग बराबर करती रही कि जीएसटी दरों में सुधार हो. जीएसटी में चार तरह के स्लैब होने से व्यापारियों को परेशानी हो रही थी. अब आवश्यक वस्तु में पांच प्रतिशत जीएसटी दर लगेगी. सीमेंट में पहले 28 प्रतिशत जीएसटी लगता था, जो अब 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा. इससे राज्य सरकार को किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ेगा. इस स्लैब से बाजार का बोझ कम होगा. वहीं घरेलू सामग्री टीवी, वाशिंग मशीन, छोटी कारें, रेफ्रिजरेटर भी सस्ती होगी. घी, सूखे मेवे व दवाओं पर केवल पांच प्रतिशत जीएसटी से मरीज समेत घरेलू खर्चों में कमी आयेगी और बाजार में रौनक लौटेगी.
जीएसटी हटाने पर जतायी खुशी
गुमला. जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में बीमा धारकों के हित में बहुप्रतीक्षित मांग व्यक्ति गत जीवन बीमा व स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम में लगाये गये जीएसटी को हटाने पर अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ खुशी जतायी है. संघ के सेत कुमार एक्का ने कहा कि इससे बीमा एजेंटों व बीमा धारकों को बहुत बड़ी राहत मिली है. उन्होंने बताया कि संघ द्वारा जीसटी हटाने के लिए शुरू से ही प्रयासरत रहा है. इसके लिए पूर्व वित्त मंत्री स्व अरुण जेटली से मांग की गयी थी. इसके बाद देश के 400 से भी अधिक सांसदों को ज्ञापन सौंपा गया था. खुशी प्रकट करने वालों में संघ के सीताराम रजक, आशीष कुमार, शशिभूषण बेक, अनुज केरकेट्टा, मेरी ब्लांच केरकेट्टा आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

