30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पति ने लाठी से पीट कर पत्नी को किया घायल, रेफर

पति ने लाठी से पीट कर पत्नी को किया घायल, रेफर

घाघरा. थाना क्षेत्र के हापामुनी गांव में ननका उरांव ने अपनी पत्नी तेतरी उरांव को लाठी से पीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद बेटी अनीता ने अपनी घायल मां को एक निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा ले गय, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के संबंध में अनीता उरांव ने बताया कि वह बकरी चराने के लिए घर से कुछ दूरी पर गयी थी, जहां लोगों ने बताया कि उसके पिता ने उसकी मां को लाठी से मार कर घायल कर दिया गया है और वह बेहोश पड़ी हुई है. इसके बाद अनीता घर पहुंची और अपनी मां को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लायी, जहां इलाज के बाद गुमला रेफर कर दिया गया.

नदी में डूबने से 11 वर्षीय छात्र की मौत

चैनपुर. चैनपुर थाना के मड़इकोना गांव में 11 वर्षीय राजकुमार मुंडा की मौत मंगलवार को नदी में डूबने से हो गयी. राजकुमार अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने आया था, तभी यह हादसा हुआ. घटना की सूचना मिलते परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन वे राजकुमार को नदी से नहीं निकाल पाये. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. चैनपुर पुलिस ने राजकुमार के शव को नदी से निकाल कर चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. हालांकि, परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण राजकुमार की जान नहीं बच सकी. परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाया और कहा कि डॉक्टर के नहीं रहने के कारण ऐसी दर्दनाक मौत हो रही है. परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों को खरी-खोटी सुनायी और डॉक्टर की अनुपस्थिति पर आक्रोश व्यक्त किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर डीएन ठाकुर ने बताया कि वे अन्य जगहों पर थे और उन्हें घटना की सूचना मिलने पर वे अस्पताल पहुंचे. उन्होंने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाया है. लोगों ने मांग की है कि अस्पताल में डॉक्टर की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel