10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपनी एकता व सामूहिक सहभागिता का परिचय देना होगा : राधा मोहन

करौंदी रथ मेलाटांड़ में सामूहिक विवाह सह जतरा व होली मिलन समारोह नौ मार्च को

गुमला. शहर के सिसई रोड स्थित होटल सभेकार के बैंक्वेट हॉल में रविवार को छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज गुमला की जिला स्तरीय बैठक संरक्षक राधामोहन साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नौ मार्च को करौंदी रथ मेलाटांड़ में सामूहिक विवाह सह जतरा व होली मिलन समारोह के सफल संचालन को लेकर चर्चा की गयी. राधामोहन साहू ने कहा कि आज हम तेली जाति एक गंभीर परिस्थितियों से गुजरने को मजबूर हैं. इस विषम समय में हमें अपनी एकता व सामूहिक सहभागिता का परिचय देना आवश्यक है. इसकी गंभीरता को आप सभी को समझना होगा. मुख्य संरक्षक हीरा साहू ने कहा कि वर्ष 2000 से वर्ष 2025 तक लगातार हम लोगों द्वारा इस प्रकार का जतरा का आयोजन कर गरीब व असहाय बच्चियों की शादी करा कर समाज में एक सकारात्मक मैसेज देते आ रहे हैं. ओबीसी समाज के लोग क्लर्क व चपरासी नहीं बन सकते हैं. यहां आरक्षण शून्य कर दिया गया है. यहां सिर्फ समस्या ही समस्या है. इसलिए हमलोग इस बार के जतरा के माध्यम से सरकार को अपनी समस्याओं से अवगत करायेंगे. जतरा के संयोजक किशोर साहू ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से हमें एकता का परिचय देना है और अधिक से अधिक भागीदारी निभाते हुए कार्यक्रम का सफल संचालन करना है. संरक्षक मुनेश्वर साहू ने कहा कि समाज द्वारा लगातार लंबे समय से आरक्षण के लिए मांग की जा रही है. परंतु सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. आप सभी के सहयोग से हमने गुमला से रांची तक 100 किमी मानव श्रृंखला बना कर हमारी जाति के लिए आरक्षण की मांग की थी, जहां राज्यपाल व सीएम को ज्ञापन सौंपा गया था. लेकिन अभी तक हमारी मांगों पर कोई दिलचस्पी नहीं ली जा रही है. केंद्रीय अध्यक्ष उदासन नाग ने कहा है कि इस विकट परिस्थितियों में हमारे समक्ष एक प्रश्न खड़ा है कि तृतीय व चतुर्थ पदों की सरकारी नौकरी में हमें कोई आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है, जबकि हमारे पास खतियानी कागजात और भूमि पट्टा है. हम यहां के मूलवासी भी हैं. इस दौरान छोटानागपुरिया तेली युवा मंच के सभी प्रखंड से आये हुए युवाओं ने अपनी-अपनी बातें रखीं और समाज में मजबूती को लेकर चर्चा की. मौके पर जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर साहू, किशोर साहू, कौशल साहू, विकास साहू, दिनेश साहू, बलराम साहू, वीरेंद्र साहू, अनूप साहू, शिवनारायण साहू, दिलीप साहू, विजय साहू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel