प्रतिनिधि, गुमला
गुमला शहर से सटे लक्ष्मण नगर के ग्रामीणों ने गुरुवार को बड़ा फैसला लिया है. साथ ही नशा के कारोबारियों को ग्रामीणों ने चेताया है. ग्रामीणों ने कहा है कि अब गांव में अगर कोई नशा के सामग्री की खरीद बिक्री करते पकड़ा गया तो ऐसे लोगों के खिलाफ पंचायत लगाकर कार्रवाई की जायेगी. नशा के कारोबारी को पुलिस को सौंप दिया जायेगा. लक्ष्मण नगर में पूरी तरह से नशा के सामग्री की खरीद बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. यहां बता दें कि लक्ष्मण नगर में हाल के दिनों में ब्राउन शुगर, गांजा सहित कई नशेली पदार्थो की बिक्री जोरों पर हो रही है. पुलिस ने कई लोगों को पकड़कर जेल भी भेजा है. इसके बाद भी लक्ष्मण नगर में नशा का धंधा बंद नहीं हो रहा है. नशा के धंधा से परेशान व बर्बाद होते युवाओं के भविष्य को देखते हुए गुरुवार को ग्रामीणों ने गांव में आपात पंचायत लगायी. पंचायत की अध्यक्षता उपमुखिया गंदौरी देवी ने की. बैठक में गांव के हर घर से एक सदस्य उपस्थित हुआ. साथ ही नशापान पर चर्चा करते हुए गांव को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया गया. गंदौरी देवी ने कहा है कि लक्ष्मण नगर फसिया पंचायत में आता है. यहां पूरी तरह से नशीले पदार्थो की खरीद बिक्री पर रोक है. अगर कोई इसमें संलिप्त पाया जाता है तो ग्रामीण खुद ऐसे लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंप देगी. साथ ही गांव को नशामुक्त बनाने के लिए अब हर सप्ताह बैठक करने का निर्णय लिया गया है. मौके पर कौशल्या देवी, बबलू गोप, धनेश्वर प्रसाद, किशन राम, अजय भगत मोती, भोला साहू, भोला पासवान, उमेश यादव, पूनम टोप्पो, ममता उरांइन, सुनीता देवी, कन्हैया गोप, प्रेमशंकर साहू, साक्षी कुमारी, नीतू कुजूर, सपना कुमारी, सुप्रिया कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, संजना कुमारी, विकास साहू, गोवर्धन प्रधान, आरके सिंह, प्रमिता देवी, सावित्री देवी, जीतवाहन सिंह, रामटहल बड़ाइक, ललिता देवी, सुषमा देवी, बसंती देवी, लालदेव खड़िया, राजकुमार साहू, आलोक कुमार राम, राजू सिंह, संजीत सहित कई लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

