पालकोट. प्रखंड के बघिमा गांव में ग्रामीणों की श्री दुर्गा मंदिर प्रांगण में सूरज कुमार साहू की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में पुरानी दुर्गा पूजा समिति को भंग करते हुए नयी दुर्गा पूजा कमेटी का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष उत्तम कुमार, सचिव अमन साहू व कोषाध्यक्ष येंदकुमार साहू बने. संरक्षक अशोक कुमार साहू को मनोनीत किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शांति व श्रद्धा पूर्वक श्री दुर्गा पूजन संपन्न करना है. मौके पर समस्त ग्रामीण मौजूद थे. दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार बसिया. थाना क्षेत्र के कलिगा निवासी बलदेव सिंह द्वारा एक आठ वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में बसिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार बलदेव सिंह द्वारा पांच अगस्त को प्रखंड की आठ वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था. साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी. जेपीएससी की सफल छात्रा अनिता का स्वागत बसिया. प्रखंड मुख्यालय स्थित विवेकानंद शिशु मंदिर बसिया की छात्रा अनिता कुमारी ने जेपीएससी की परीक्षा में 147वां रैंक लाकर सफलता हासिल करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है. अनिता कुमारी कामडारा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गाड़ा गांव की निवासी है. अनिता की प्रारंभिक शिक्षा शिशु मंदिर बसिया में सातवीं कक्षा तक हुई थीं. शुक्रवार को अनिता कुमारी की इस सफलता पर उन्हें विद्यालय बुलाकर सम्मानित किया गया. साथ ही उनकी सफलता की कहानी से विद्यालय के छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया. अनिता कुमारी ने कहा कि मेरी शिक्षा की पहली नींव इस विद्यालय से जुड़ी हैं. विद्यालय ने हमें अच्छी शिक्षा के साथ साथ एक अच्छे संस्कार भी दिये हैं. प्रधानाचार्य अभिमन्यु महतो ने भी अनिता कुमारी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. अनाथ बच्चों के बीच किया अल्पाहार का वितरण गुमला. गुमला शहर से सटे उर्मी स्थित अनाथ आश्रम कृष्ण कुंज बाल सेवा आश्रम में भाजपा नेत्री विद्या मिश्रा अपने द्वितीय पुत्र निशांत कुमार पांडे की छठवीं पुण्यतिथि पर बच्चों के बीच अल्पाहार का वितरण किया. उन्होंने कहा कि आज से छह वर्ष पूर्व उनके द्वितीय पुत्र निशांत कुमार पांडेय की सड़क हादसे में निधन हो गया था. जिसकी स्मृति व पुण्यतिथि पर अनाथ बच्चों के बीच अल्पाहार का वितरण किया. मैं आगे भी कृष्ण कुंज बाल सेवा आश्रम के बच्चों के लिए समय समय पर अपने बेटे की याद में सहयोग करुंगी. मौके पर संस्था के संचालक सुनील कुमार साहू ने भाजपा नेत्री का आभार प्रकट किया. साथ ही उनके द्वारा अनाथ बच्चों के बीच किये गये अल्पाहार वितरण की सराहना की. मौके पर सौरभ कुमार पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

