गुमला. मंगलवार को रजिस्ट्री ऑफिस में जम कर हंगामा हुआ. एक व्यक्ति की शिकायत है कि जमीन उसकी है. परंतु, कोई दूसरा व्यक्ति जमीन का मालिक बन कर जमीन की रजिस्ट्री कर दी है. काफी हंगामे के बाद रजिस्ट्री ऑफिसर ने लोगों को समझाया, जिससे मामला शांत हुआ. हालांकि इस मामले में जमीन मालिक चैनपुर प्रखंड की बेंदोरा पंचायत स्थित छतरपुर गांव के लोचनाथ रौतिया समेत कई लोगों ने उपायुक्त को लिखित आवेदन सौंप कर मामले की जांच करते हुए दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. लोचनाथ रौतिया ने कहा है कि जमीन मालिक की रजिस्ट्री ऑफिस बिना आये फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर साढ़े छह एकड़ पैतृक भूमि की रजिस्ट्री करा ली गयी. इसके बाद गुमला रजिस्ट्री ऑफिस में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. उन्होंने जमीन माफियाओं पर अपनी खानदानी जमीन ठग कर अपने नाम लिखवाने का आरोप लगाया है. जमीन खरीद-बिक्री करने वाले व्यक्तियों के अलावा निजी अमीन ने मिल कर जमीन की रजिस्ट्री करा ली. मंगलवार को लोचनाथ व उसके परिवार को इसकी सूचना मिली, तो वे तुरंत गुमला रजिस्ट्री ऑफिस पहुंच जिला निबंधन पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी. इसके बाद रजिस्ट्रार ने लोचनाथ रौतिया के हस्ताक्षर का मिलान कराया. मिलान में यह स्पष्ट रूप से अलग-अलग पाया गया. इसके बाद रजिस्ट्रार ने तत्काल जमीन की रजिस्ट्री को रद्द कर दिया. लोचनाथ रौतिया ने उपायुक्त से आग्रह किया है कि इन फर्जी तरीके से लिखे गये चारों पट्टों की रजिस्ट्री को तुरंत रद्द किया जाये और उन्हें तथा उनकी पैतृक संपत्ति को सुरक्षित किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

