घाघरा. घाघरा थाना के बिमरला टोंकाटोली निवासी सुमित तिर्की (23) का शव रविवार की देर शाम जंगल से फंदे में लटकते हुए पुलिस ने बरामद किया. घाघरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की मां बेरथा तिर्की ने बताया कि उसका बेटा शराब की नशे में हमेशा रहता था. आंशिक रूप से मानसिक विक्षिप्त भी था. शनिवार की अहले सुबह वह घर से निकला था. इसके बाद से वह घर लौट कर नहीं आया. उसकी काफी खोजबीन की गयी. लेकिन कुछ पता नहीं चला. घर से लगभग ढाई किमी दूर जमगई टोंगरी नामक जंगल में जब ग्रामीण बैल चराने के लिए पहुंचे, तो एक पेड़ में झूलता हुआ शव देखा. शव मिलने की खबर सुन परिजन घटनास्थल पर पहुंच और मृतक की मां ने शव को अपने बेटे के रूप में पहचान की. शव से दुर्गंध आने लगी है, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि शनिवार की सुबह ही उसकी मौत हुई है.
कुआं में गिर कर डूबने से वृद्ध की मौत
घाघरा.
थाना क्षेत्र के दोदांग पाकरटोली गांव में वृद्ध सुखराम उरांव (60) की मौत कुआं में डूबने से रविवार की शाम हो गयी. सोमवार की सुबह घाघरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि सुखराम घर से कुछ दूर स्थित कुआं में नहाने की बात कह कर निकला था. आशंका जतायी जा रही है कि कुआं से पानी निकालने के क्रम में सुखराम फिसल कर कुएं में जा गिरा, जिससे उसकी मौत डूबने से हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

