घाघरा. लोहरदगा से आ रही बोलेरो गाड़ी शुक्रवार को घाघरा स्थित जगन्नाथ विद्या पेट्रोल पंप के पास हादसे का शिकार हो गयी. बोलेरो में तीन लोग सवार थे, जिनमें चालक लोकनाथ भगत, प्रतिमा देवी और सोमारी उरांव सभी नवडीहा करंजटोली के निवासी हैं. जानकारी के अनुसार बोलेरो चालक नशे की हालत में वाहन चला रहा था. अनियंत्रित होकर उसने सामने से आ रहे ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे में तीनों यात्री घायल हो गये. इनमें चालक लोकनाथ भगत की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों की देख-रेख में इलाज जारी है. प्रतिमा देवी व सोमारी उरांव को भी प्राथमिक उपचार हुआ. घटना के बाद ट्रक चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते घाघरा पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजने के साथ ही बोलेरो को जब्त कर लिया. पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गयी है.
कुआं में डूबने से एक की मौत
जारी. जारी थाना के हुटार गांव में नहाने के क्रम में पैर फिसलने से कुआं में डूबने से 56 वर्षीय जीतन रौतिया की मौत हो गयी. जीतन अपनी बारी स्थित कुआं में नहाने के लिए गया था, जहां कपड़ा साफ करने के बाद वह बाल्टी से पानी खींच रहा था, तभी पैर फिसलने से वह कुआं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर जारी थाना के एसआइ किस्टो राम व थॉमस केरकेट्टा गांव पहुंच शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

