गुमला़ गुमला में दो अलग अलग स्थानों में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. जिसमें रायडीह कटकाया निवासी अमित कुजूर (35) व लबगा बिशुनपुर निवासी मनदीप चीक बड़ाइक (20) है. गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर एसआइ विनय कुमार महतो सदर अस्पताल गुमला पहुंचकर दोनों शवों का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पहली घटना रायडीह थाना क्षेत्र के पावर हाउस पंचायत भवन के समीप हुई. जिसमें मृतक अमित कुजूर अपने जोहार संस्था का कार्य कर बाइक से वापस अपने घर लौटने के क्रम में अज्ञात बोलेरो चालक द्वारा काफी नशे में होने के कारण उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे अमित कुजूर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोग व परिजनों को सूचना मिलने पर उसे सदर अस्पताल गुमला में लाकर भरती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. परिजनों द्वारा रिम्स ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी. जबकि दूसरी घटना टोटांबी के समीप हुई. जिसमें लबगा बिशुनपुर निवासी मनदीप चीक बड़ाइक प्रसव पीड़ा से सदर अस्पताल में भरती अपनी पत्नी को बाइक से देखने आने के क्रम में टोटांबी के समीप अज्ञात बस की चपेट में आने से घायल हो गया था. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है