39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड : गुमला में ट्रक ने मुखिया सहित 3 लोगों को रौंदा, मौके पर उपमुखिया की मौत, विरोघ में ढाई घंटे एनएच जाम

गुमला स्थित कोयल नदी पुल के ऊपर एक ट्रक ने मुखिया सहित तीन लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल उपमुखिया की रिम्स ले जाने के दौरान मौत हो गयी, वहीं उनकी पत्नी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इसके विरोध में ग्रामीणों ने ढाई घंटे तक नेशनल हाइवे जाम कर दिया.

Jharkhand News: गुमला जिला अंतर्गत बसिया प्रखंड के कोयल नदी पुल के पास एक ट्रक ने स्कूटी सवार तेतरा मुखिया रतिया उरांव, उपमुखिया विजय तिर्की और उप मुखिया की पत्नी रश्मि तिर्की को रौंदा दिया. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल उप मुखिया विजय तिर्की की रिम्स ले जाने के दौरान मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों ने बुधवार की सुबह शव के साथ कोयल नदी पुल के ऊपर सड़क जाम कर दिया. पुल के ऊपर ग्रामीणों के बैठने से नेशनल हाइवे जाम हो गया. इससे रांची और ओडिशा मार्ग पर आवागमन रूक गया. जाम की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर तत्काल मृतक की बेटी को 10 हजार रुपये मुआवजा देने समेत हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. इसके बाद सड़क जाम हटाया गया. हालांकि, जाम के दौरान सिमडेगा से रांची जा रहे कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी भी जाम में फंस गये. उन्होंने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन विधायक की बात ग्रामीण नहीं सुने और सड़क पर बैठे रहे. अंत में विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ गाड़ी को वापस कोलेबिरा ले गये.

तेतरा गांव के ग्रामीण उग्र हुए

उप मुखिया विजय तिर्की की मौत की खबर सुनते ही तेतरा गांव के ग्रामीणों द्वारा बुधवार को कोयल नदी पुल पर सुबह 8.30 बजे जाम कर दिया गया. इस दौरान सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. ग्रामीणों द्वारा मृतक की बेटी को सरकारी नौकरी और मुआवजा की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना मिलने पर बसिया के सीओ रवींद्र कुमार पांडेय, बीडीओ रवींद्र कुमार गुप्ता, थानेदार छोटू उरांव, एसआई प्रदीप रजक, घनश्याम कुमार सशस्त्र बल के साथ पहुंच कर जाम खुलवाने की कोशिश करते रहे. लेकिन, ग्रामीण तत्काल अंतिम संस्कार के लिए राशि देने, मुआवजा राशि देने और मृतक की पुत्री को नौकरी देने की मांग पर अड़े रहे. इसके बाद काफी समझाने और बीडीओ रवींद्र कुमार गुप्ता द्वारा अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपये उपलब्ध कराने के बाद करीब ढाई घंटे बाद जाम हटाया गया. जामस्थल पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव रोशन बरवा, जेएमएम के अमित बघवार, अलीम खान, अमित तिवारी, भाजपा के पिंटू सिंह, भाजपा नेता सह जिप सदस्य विनोद भगत, प्रमुख जगरानी तिग्गा, समाजसेवी पंकज सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

जाम कराने वाले ही समझाने लगे

जामस्थल पर कुछ ऐसे नेता भी थे, जो शुरू में ग्रामीणों को जाम करने में सहयोग करने व मुआवजा दिलाने की बात करते रहे थे, लेकिन जैसे ही प्रशासनिक पदाधिकारी जामस्थल पर पहुंचे, तो जाम करने वाले नेता अपना पल्ला बदलते हुए ग्रामीणों को जाम हटाने के लिए समझाते नजर आये.

Also Read: बीट पुलिसिंग में झारखंड का पहला जिला बना गुमला, सभी पंचायत भवनों में लगे क्यूआर कोड

बेटी बेहोश, अस्पताल में हंगामा

तेज धूप के कारण जामस्थल पर मृतक की बेटी बेहोश हो गयी. अंत में समाजसेवी पंकज सिंह ने लड़की को उठाकर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन, इलाज में 15 मिनट देर होने पर हंगामा हुआ. पंकज सिंह ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि जब भी कोई मरीज अस्पताल आये. कागजी कार्रवाई से पहले मरीज के इलाज का प्रबंध हो.

मृतक उप मुखिया की पत्नी की स्थिति गंभीर

हादसे में उप मुखिया की पत्नी रश्मि तिर्की की स्थिति गंभीर है. ट्रक के रौंदने से उसका हाथ कुचल गया है. जबकि मुखिया रतिया उरांव भी घायल है. लेकिन, मुखिया खतरे से बाहर है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात को तीनों एक स्कूटी में सवार होकर बसिया थाना से तेतरा गांव लौट रहे थे. तभी कोयल नदी पुल के ऊपर ट्रक ने तीनों को रौंद दिया. रिम्स ले जाने के क्रम में विजय तिर्की की मौत हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें