22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभु यीशु वृक्ष के समान हैं, जो लोगों को देते हैं छाया व फल: फादर

नवाडीह चर्च में हर्षोल्लास से मनाया गया ख्रीस्त राजा पर्व

डुमरी. आरसी नवाडीह चर्च के तत्वावधान में रविवार को ख्रीस्त राजा पर्व मनाया गया. मुख्य अनुष्ठाता फादर व्यातुस किंडो, सहयोगी फादर देवनीश तिर्की, फादर पिंगल कुजूर, फादर क्रिस्टोफर डुंगडुंग की अगुवाई में पवित्र मिस्सा संपन्न हुआ. फादर व्यातुस ने कहा कि आज हम नवाडीह पल्ली के लोग ख्रीस्त राजा पर्व मना रहे हैं. आज प्रभु यीशु के येरुशलम प्रवेश को याद करते हैं. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा था कि मैं एक राजा हूं. इस दुनिया का नहीं, बल्कि अपने आप को पूरे ईश्वरीय राज का राजा हूं. क्योंकि अपने आपको राजा व शिक्षक के रूप में मानता हूं. मैं अपने आपको राजा मानते हुए सबकी सेवा करनी है. कहा कि प्रभु यीशु एक बड़े वृक्ष के समान हैं, जो लोगों को छाया व फल देते हैं. एक अच्छा फल देते हैं और हमलोग उनका अनुयायी बन जाते हैं. उनकी छत्रछाया और शरण में रहते हैं. इसके पूर्व में मुख्य अनुष्ठाता की अगुवाई में पवित्र संक्रामेंत को लेकर चर्च परिसर से धार्मिक यात्रा निकाली जायेगी, जो धार्मिक यात्रा चर्च परिसर से निकल कर सीपी चौक, क्रूस चौक, जितियाटोली बस्ती से होते हुए ब्लॉक रोड, वहां से क्रूस चौक, सीपी चौक से वापस होते हुए चर्च परिसर में सभा के रूप में तब्दील हो गयी. धर्मावलंबियों ने धार्मिक यात्रा में प्रभु यीशु की प्रार्थना, भजन, महिमा, स्तुति गाते हुए चल रहे थे. मौके पर विंसेंट लकड़ा, सिस्टर वेरनासिया किड़ो, सिस्टर ललिता, सिस्टर समीरा, सचिन एक्का, रंजीत कुजूर, लिविन टोप्पो, मनोहर कुजूर, प्रकाश टोप्पो, रंजीता एक्का आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें